आशीष कचोलिया, विजय केडिया से लेकर मुकुल अग्रवाल ने इन नए शेयरों में मारी एंट्री, यहां से ली एग्जिट, जानें कैसा है पोर्टफोलियो
देश के दिग्गज निवेशकों की निवेश रणनीति पर बाजार की खास नजर रहती है. आशीष कचोलिया, मुकुल महावीर अग्रवाल और विजय केडिया ने दिसंबर तिमाही में चुनिंदा शेयरों में निवेश बढ़ाया तो कुछ से बाहर निकलने का फैसला किया. उनकी यह चाल बाजार के रुझान और भविष्य की संभावनाओं की अहम झलक देती है.
Ashish kacholia Mukul Agrawal Vijay Kedia portfolio: देश के जाने-माने निवेशकों की हर चाल पर रिटेल और छोटे निवेशकों की पैनी नजर रहती है. आशीष कचोलिया, मुकुल महावीर अग्रवाल और विजय केडिया जैसे दिग्गज जब किसी स्टॉक में निवेश बढ़ाते हैं या उससे बाहर निकलते हैं, तो उसके पीछे आमतौर पर ठोस रिसर्च और स्पष्ट रणनीति होती है. ऐसे फैसले बाजार को दिशा देने का काम भी करते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि दिसंबर तिमाही के दौरान इन दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों में नया दांव लगाया है और किन कंपनियों को उन्होंने अलविदा कहा है.
ASHISH KACHOLIA
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में दो नए शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए. उन्होंने डिजिटल विज्ञापन सेवाएं देने वाली कंपनी Adcounty Media India में 2.89% हिस्सेदारी खरीदी.

इसके अलावा कचोलिया ने टेकएरा इंजीनियरिंग में भी बड़ा दांव लगाया और कंपनी में 2.11% हिस्सेदारी ले ली, यानी करीब 348,800 शेयर खरीदे. नए निवेश के साथ-साथ उन्होंने गुजरात अपोलो में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.3% कर ली. हालांकि, उन्होंने वासा डेंटिसिटी और वालचंद नगर इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 0.5% घटाई है.
Mukul Mahavir Agrawal
जाने माने निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में चार नई कंपनियों को शामिल किया. उन्होंने हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन में 1.7%, अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में 2.9%, सुदीप फार्मा में 1.3% हिस्सेदारी खरीदी और सिरका पेंट्स में 2.5% हासिल की है.

इसके अलावा मुकुल अग्रवाल ने वासा डेंटिसिटी, विक्रान इंजीनियरिंग और एन आर अग्रवाल में भी अपनी हिस्सेदारी थोड़ी बढ़ाई. वहीं दूसरी ओर, उन्होंने कुछ शेयरों में निवेश घटाया है. Trendlyne के अनुसार, उन्होंने स्टेनली लाइफस्टाइल से पूरी तरह बाहर निकल चुके हैं. साथ ही मोनोलिथिश, पर्ल ग्लोबल, इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज, ऑटोराइडर्स, जोटा हेल्थकेयर और एएसएम टेक्नोलॉजीज में भी हिस्सेदारी कम की है.
Vijay Kishanlal Kedia
छोटी और उभरती कंपनियों में निवेश के लिए मशहूर विजय केडिया ने इस तिमाही में दो नए शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़े. उन्होंने अपनी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए पटेल इंजीनियरिंग में 1% हिस्सेदारी खरीदी, जो करीब एक करोड़ शेयरों के बराबर है.

इसके अलावा, विजय केडिया ने अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स में भी निवेश किया और कंपनी के लगभग 1.1% शेयर खरीदे. वहीं उन्होंने प्रेसिजन कैमशाफ्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है या हिस्सेदारी 1% से नीचे कर दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
निफ्टी मीडिया गिरा, फिर भी ‘रामायण’ बनाने वाली कंपनी का शेयर उड़ा; 5 साल में 350% का रिटर्न
सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, बजट वीक के पहले दिन क्या कर पाएंगे आप ट्रेडिंग?
नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल
