जनवरी के आखिरी दिनों में महिंद्रा का बड़ा ऑफर, XUV400 पर मिल रहा 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पर शानदार छूट का ऐलान किया है. कंपनी कुछ वेरिएंट पर सीधे 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इससे यह इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हो गई है और ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डील बन सकती है.
Year End Offers On SUVs: जनवरी खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और इसी के साथ कार कंपनियों के भारी डिस्काउंट ऑफर भी जल्द खत्म होने वाले हैं. इस मौके पर महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पर शानदार छूट का ऐलान किया है. कंपनी कुछ वेरिएंट पर सीधे 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इससे यह इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हो गई है और ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डील बन सकती है. जो लोग लंबे समय से EV खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए यह सही मौका माना जा रहा है. कम कीमत, बेहतर फीचर्स और लंबी रेंज के साथ XUV400 अब और आकर्षक नजर आ रही है.
कौन से वेरिएंट पर कितनी छूट
महिंद्रा XUV400 के EL Pro DT और EL Pro वेरिएंट पर कंपनी सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं EC Pro वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये की छूट मिल रही है. EC Pro वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है. लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर करीब 11.49 लाख रुपये रह गई है. इससे यह इलेक्ट्रिक SUV कई ग्राहकों के बजट में आ सकती है.
नए PRO वेरिएंट में क्या खास
महिंद्रा ने XUV400 के नए PRO वेरिएंट पेश किए हैं, जिनका नाम EC Pro और EL Pro है. इनमें पहले के मुकाबले ज्यादा आधुनिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी दी गई है. कार के डैशबोर्ड को नया लुक दिया गया है और अब इसमें ज्यादा प्रीमियम फिनिश मिलती है. पैसेंजर साइड पर स्टोरेज की जगह अब चमकदार ब्लैक पैनल लगाया गया है.
बैटरी और रेंज
XUV400 में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं. 34.5 kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर करीब 375 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं 39.4 kWh बैटरी पैक की रेंज करीब 456 किलोमीटर बताई जा रही है. केबिन में अब 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है.
इसके साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे बैठने वालों के लिए Type-C USB चार्जर और नए रियर AC वेंट्स भी मिलते हैं. कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्ट करने की सुविधा और पहली बार पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इंडिया-EU क्यों कर रहे हैं मदर ऑफ ऑल डील्स, कितनी है GDP, कितने कमाते हैं लोग और कौन हैं दिग्गज कंपनियां