क्रेटा-सैल्टॉस की बढ़ेगी टेंशन! Skoda Kushaq में मिलेगी जबरदस्त टेक अपग्रेड; देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ADAS अब इस सेगमेंट में जरूरी फीचर माना जा रहा है, इसलिए स्कोडा भी यह टेक्नोलॉजी अपने MQB A0-IN प्लेटफॉर्म वाली कारों में धीरे-धीरे शामिल कर रही है. बाहरी डिजाइन की बात करें तो नए टेस्ट मॉडल्स में सामने की हेडलाइट्स हल्की बदली हुई दिखाई दी हैं.
Skoda Kushaq facelift: स्कोडा इंडिया अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2026 के दूसरे हफ्ते तक लॉन्च कर सकती है. साल 2021 में लॉन्च हुई कुशाक अब नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है ताकि यह ह्युंडै क्रेटा, किआ सेल्टोस और MG एस्टर जैसी गाड़ियों से और बेहतर मुकाबला कर सके. कंपनी इस फेसलिफ्ट में कई बड़े बदलाव करने वाली है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा नए पैनोरामिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS की है.
क्या-क्या नए फीचर्स मिल सकते हैं?
ADAS अब इस सेगमेंट में जरूरी फीचर माना जा रहा है, इसलिए स्कोडा भी यह टेक्नोलॉजी अपने MQB A0-IN प्लेटफॉर्म वाली कारों में धीरे-धीरे शामिल कर रही है. बाहरी डिजाइन की बात करें तो नए टेस्ट मॉडल्स में सामने की हेडलाइट्स हल्की बदली हुई दिखाई दी हैं. फॉग लैंप अब पहले से बड़े हो सकते हैं और ग्रिल में भी पतले वर्टिकल स्लैट्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि नई कुशाक में ऊपर की ओर कनेक्टेड DRL दी जाएगी, जैसा डिजाइन नई स्कोडा कोडिएक में देखा गया था. फ्रंट एयर डैम का पैटर्न भी और ज्यादा चौकोर हो सकता है.
एक्सटीरियर डिजाइन में क्या बदलेगा?
साइड प्रोफाइल में खास बदलाव नहीं दिखे, लेकिन नए 17-इंच के मैट-ब्लैक अलॉय व्हील जरूर नजर आए. पीछे की तरफ टेल-लाइट्स थोड़ा स्लिम हो सकती हैं और ‘SKODA’ ब्रांडिंग की जगह बीच में एक LED लाइट बार दिया जा सकता है. बंपर पर भारी कवरिंग से साफ है कि इसमें भी कुछ अपडेट होंगे. इंटीरियर की जानकारी फिलहाल सीमित है, लेकिन फेसलिफ्ट होने के कारण उम्मीद है कि केबिन में नए कलर ऑप्शन, अपडेटेड ट्रिम और ज्यादा फीचर जोड़े जाएंगे.
इंटीरियर और फीचर्स के अपडेट
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में पैनोरामिक सनरूफ कंफर्म है, जो अब इस सेगमेंट में बहुत मांग वाला फीचर बन चुका है. इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं होगा और स्कोडा दोनों मौजूदा TSI इंजन 1.0-लीटर 115hp वाला और 1.5-लीटर 150hp वाला जारी रखेगी. हालांकि, कंपनी 1.0 TSI इंजन के साथ मिलने वाले पुराने 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को धीरे-धीरे हटाने और उसकी जगह नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक (8AT) लाने की योजना बना रही है.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर