OLA- UBER को सीधी टक्कर देगा Bharat Taxi, सस्ते किराए में मिलेगी सुरक्षित सवारी; जानें क्या है खासियत
सहकारी मॉडल पर बेस्ड Bharat Taxi ऐप अब ओला और उबर को चुनौती देने के लिए तैयार है. यह दुनिया का पहला ड्राइवर ओन्ड नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव है जिसमें ड्राइवर को 100 फीसदी किराया मिलता है. ऐप में ट्रांसपेरेंट फेयर सिस्टम, सुरक्षित ऑनबोर्डिंग, मल्टी लैंग्वेज इंटरफेस और 24x7 सपोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं.
Bharat Taxi App: राइड हिलिंग सर्विस में अब ओला और उबर को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है. केंद्र सरकार की पहल पर ड्राइवरो द्वारा बनाई गई सहकारी संस्था ने Bharat Taxi नाम का नया ऐप लांच करने वाली है. यह ऐप ड्राइवरो को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता कम करेगा और यात्रियों को एक सस्ता तथा सुरक्षित विकल्प देगा. इस प्लेटफॉर्म में देशभर के कमर्शियल ड्राइवर शामिल हो सकेंगे और सभी तरह के वाहन एक ही ऐप पर उपलब्ध होंगे. फिलहाल इसका सॉफ्ट लांच दिल्ली और गुजरात में किया गया है. ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही आइओएस वर्जन भी आएगा.
कोआपरेटिव मॉडल से चलेगा
Bharat Taxi को सहकार टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड चलाएगी, जो एमएससीएस एक्ट 2002 के तहत रजिस्टर्ड मल्टी स्टेट कोआपरेटिव है. खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म में सरकार की कोई हिस्सेदारी नहीं है. यह दुनिया का पहला ऐसा राष्ट्रीय मोबिलिटी कोआपरेटिव है जो पूरी तरह ड्राइवरों द्वारा आपरेशनल है. संस्था में अभी तक दिल्ली और सौराष्ट्र के 51 हजार से अधिक ड्राइवर मेंबर जुड़ चुके हैं. ड्राइवरों को बोर्ड में प्रतिनिधित्व और सालाना डिविडेंड भी मिलेगा.
ड्राइवर को मिलेगा 100 फीसदी किराया
इस नए मॉडल में ड्राइवर अपनी कमाई का पूरा 100 फीसदी हिस्सा अपने पास रख पाएंगे. प्राइवेट राइड हिलिंग कंपनियों की तरह कोई भारी कमीशन नहीं कटेगा. ड्राइवर को कोआपरेटिव के मुनाफे में भी हिस्सा मिलेगा जिससे उसकी इनकम और मजबूत होगी. इसी मॉडल के कारण ड्राइवरों में यह ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह कदम ड्राइवरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है.
दिल्ली और गुजरात में सॉफ्ट लांच
Bharat Taxi का सॉफ्ट लॉन्च दिल्ली और गुजरात में कर दिया गया है. ऐप का बीटा वर्जन अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे यूजर डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही आइओएस वर्जन भी पेश किया जाएगा. शुरुआती चरण में दोपहिया रिक्शा टैक्सी और चारपहिया वाहनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा रहा है. इस सर्विस का लक्ष्य फर्स्ट माइल और लास्ट माइल दोनों तरह की यात्रा चुनौतियों को हल करना है.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आए सामने, जानें कितनी होगी रेंज
ऐप के मुख्य फीचर क्या होंगे
Bharat Taxi ऐप में कई उपयोगी फीचर दिए गए हैं जो आम यात्री और ड्राइवर दोनों के लिए मददगार होंगे. इसमें आसान मोबाइल बुकिंग की सुविधा होगी और किराया पूरी तरह ट्रांसपेरेंट रहेगा. हर वाहन की लाइव ट्रैकिंग उपलब्ध होगी और ऐप मल्टी लैंग्वेज इंटरफेस के साथ आएगा. 24×7 कस्टमर सपोर्ट और टेक सहायता भी मौजूद रहेगी. दिल्ली पुलिस के सहयोग से मजबूत सुरक्षा स्ट्रक्चर तैयार किया गया है.
सहकारी फंडिंग पर आधारित मॉडल
इस परियोजना को मल्टी स्टेट सहकारी टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड चला रही है जो 6 जून 2025 को गठित की गई थी. यह संस्था आठ प्रमुख सहकारी संगठनों के समूह द्वारा बनाई गई है जिनमें एनसीडीसी आईएफएफसीओ जीसीएमएमएफ नाबार्ड एनडीडीबी एनसीईएल और कृषक भारती सहकारी शामिल हैं. इस पहल में किसी भी प्रकार की सरकारी हिस्सेदारी नहीं है.