E20 फ्यूल से डरने की जरूरत नहीं, बस ये सावधानियां आपकी गाड़ी को रखेंगी सुरक्षित; पैसों की भी होगी बचत

भारत में तेजी से लागू हो रहे E20 फ्यूल को लेकर वाहन मालिकों की चिंताएं बढ़ रही हैं, लेकिन सही मेंटेनेंस और कंपैटिबिलिटी चेक से यह पूरी तरह सुरक्षित साबित हो सकता है. E20 में मौजूद इथेनॉल की ज्यादा मात्रा फ्यूल सिस्टम में नमी और जंग का खतरा बढ़ाती है, इसलिए समय पर सर्विस और फ्यूल फिल्टर बदलना आवश्यक है.

E20 फ्यूल सेफ्टी Image Credit: ai generated

E20 fuel safety: भारत में तेजी से लागू हो रहे E20 फ्यूल को लेकर वाहन मालिकों में कई तरह की चिंताएं देखने को मिल रही हैं. खासकर पुराने मॉडल की गाड़ियों में इसके इस्तेमाल को लेकर सवाल बढ़ गए हैं. लेकिन ऑटो एक्सपर्ट का स्पष्ट कहना है कि थोड़ी सी सावधानी और सही मेंटेनेंस से E20 फ्यूल न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि आपकी गाड़ी को बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दे सकता है. यदि समय पर फ्यूल सिस्टम की जांच, सर्विस और सही पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने जैसी आदतें अपनाई जाएं तो भारी-भरकम खर्चों से आसानी से बचा जा सकता है.

E20 कंपैटिबिलिटी क्यों है जरूरी

गाड़ियों में E20 डालने से पहले उसका कंपैटिबिलिटी चेक कराना सबसे महत्वपूर्ण कदम है. E20 में इथेनॉल की मात्रा अधिक होने के कारण फ्यूल सिस्टम में नमी और जंग की समस्या जल्दी हो सकती है. अगर गाड़ी E20 के लिए तैयार नहीं है तो फ्यूल लाइन, सील और पाइप जल्दी खराब होते हैं. एक बार कंपैटिबिलिटी कंफर्म हो जाए तो फ्यूल सिस्टम सुरक्षित रहता है और इंजन बिना किसी अतिरिक्त लोड के स्मूद चलता है.

पुरानी गाड़ियों में फ्यूल सिस्टम की टाइमली सर्विस

एक्सपर्ट बताते हैं कि पुराने मॉडल्स में E20 डालने से पहले फ्यूल सिस्टम की डीप सर्विस बेहद जरूरी है. इससे पुराने कार्बन डिपॉजिट साफ होते हैं और फ्यूल फ्लो में रुकावट नहीं आती. इसके साथ ही फ्यूल फिल्टर को नियमित अंतराल पर बदलवाना अनिवार्य है, क्योंकि E20 फ्यूल से फिल्टर जल्दी चोक होता है. अगर फिल्टर गंदा है तो गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत, माइलेज गिरना और इंजन का झटके से चलना जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएं

E20 फ्यूल की क्वालिटी सीधे गाड़ी के इंजन और फ्यूल सिस्टम पर असर डालती है. इसलिए हमेशा मानक और भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएं. गलत मिश्रण या कम गुणवत्ता वाला इथेनॉल फ्यूल इंजेक्टर और पंप को नुकसान पहुंचा सकता है. सही और प्रमाणित पंप पर भरवाया गया फ्यूल इंजन की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ाता है.

लंबी पार्किंग से पहले टैंक फुल रखना क्यों जरूरी

अगर आप गाड़ी को कई दिनों तक पार्क करने वाले हैं, तो फ्यूल टैंक को फुल रखना सबसे सुरक्षित तरीका है. फुल टैंक में नमी की जगह कम होती है, जिससे टैंक में जंग बनने की आशंका घट जाती है. खासकर समुद्री और नमी वाले इलाकों में यह सावधानी गाड़ी की लाइफ को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है.

यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन क्यों है जरूरी, जान लीजिए नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Latest Stories

पुतिन के पास है चलता-फिरता बंकर, मिसाइल-बम सब हो जाते हैं फेल, ट्रंप के पास भी नहीं है ऐसी कार, कहलाती है ऑरस सीनेट

पुरानी कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन क्यों है जरूरी, जान लीजिए नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

OLA- UBER को सीधी टक्कर देगा Bharat Taxi, सस्ते किराए में मिलेगी सुरक्षित सवारी; जानें क्या है खासियत

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आए सामने, जानें कितनी होगी रेंज

छोटी कारों पर CO2 नॉर्म्स में राहत को लेकर विवाद तेज, मारुति ने चेताया- ‘अगर ऐसा हुआ तो छोटी कारें बंद करनी पड़ेंगी’

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में आ रही दिक्कत? बैटरी हेल्थ का जरूर रखें ध्यान, जानें विस्तार में