पुरानी कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन क्यों है जरूरी, जान लीजिए नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

पुरानी कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन कराना आपकी सुरक्षा और पैसों दोनों के लिए बेहद जरूरी होता है. ऊपर से चमकदार दिखने वाली कई कारों में नीचे की तरफ जंग, एक्सीडेंट के छिपे हुए निशान, लीकेज और सस्पेंशन खराबी जैसी गंभीर समस्याएं मिल जाती हैं. इन खामियों का समय रहते पता न चले तो आगे चलकर भारी मरम्मत का खर्च और ड्राइविंग के दौरान बडा खतरा पैदा हो सकता है.

अंडरबॉडी इंस्पेक्शन Image Credit: ai generated

Used car inspection: पुरानी कार खरीदते समय लोग अक्सर ऊपर से दिखने वाली चमक, इंजन की आवाज और इंटीरियर की स्थिति देखकर ही निर्णय ले लेते हैं, लेकिन असली सच कार की अंडरबॉडी में छिपा होता है. यही वह हिस्सा है जहां जंग, छिपे हुए एक्सीडेंट के निशान, लीकेज, सस्पेंशन या ब्रेक सिस्टम की खराबी जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती हैं. इन खामियों का समय रहते पता न चले, तो आगे चलकर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक का खर्च और आपकी सुरक्षा पर बडा खतरा बन सकते हैं. इसलिए सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन कराना आज बेहद जरूरी माना जाता है.

जंग से सबसे बडा खतरा

अंडरबॉडी वह हिस्सा है जो पानी, कीचड और नमी के सबसे ज्यादा संपर्क में आता है. जिन कारों का इस्तेमाल बारिस या पानी वाले इलाकों में हुआ हो, उनमें जंग तेजी से फैलती है. जंग का असर सस्पेंशन माउंट, सब-फ्रेम और क्रॉस-मेंबर को कमजोर कर देता है, जिससे कार की स्ट्रक्चर स्ट्रेंथ कम हो जाती है. अगर यह समस्या समय पर पकड में न आए, तो धीरे-धीरे पूरी कार की स्थिरता पर असर पडता है और चलाने के दौरान बडा रिस्क पैदा हो सकता है.

पुरानी दुर्घटनाओं के छिपे हुए निशान

कई बार कार डीलर या मालिक एक्सीडेंट का नुकसान ऊपर से ठीक करवा देते हैं, लेकिन अंडरबॉडी पर उसके असली निशान दिख जाते हैं. मुडे हुए फ्रेम, गलत तरीके से की गई वेल्डिंग, पेंट के असमान पैच और कमजोर जोडों से पता चलता है कि कार किसी बडी टक्कर से गुजरी है. ऐसी गाडियों में आगे चलकर एलाइनमेंट, हैंडलिंग और सस्पेंशन की समस्याएं शुरू हो जाती हैं, जो सफर को असुरक्षित बना देती हैं.

लीकेज और मैकेनिकल खराबियां

अंडरबॉडी इंस्पेक्शन के दौरान मिकैनिक इंजन ऑयल, गियर ऑयल, ब्रेक फ्लुइड, कूलेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम में किसी तरह का रिसाव खोजता है. कई बार इंजन के नीचे जमा तेल इस बात का संकेत होता है कि कोई सील या गैस्केट खराब है. ब्रेक लाइन में लीकेज मिल जाए, तो यह सीधे आपकी सुरक्षा पर खतरा है. एग्जॉस्ट पाइप में जंग या क्रैक कार की आवाज और माइलेज दोनों पर असर डालता है.

आपकी जेब की सुरक्षा

पुरानी कार लेते समय सिर्फ चमक-दमक देखकर फैसला कर लेना आगे चलकर भारी पड सकता है. अंडरबॉडी की यह जांच आपको एक ऐसी कार चुनने में मदद करती है, जिसे तुरंत भारी मरम्मत की जरूरत न पडे. यह न सिर्फ आपके रुपये बचाती है, बल्कि आपको मानसिक रूप से भी संतोष देती है कि आपने सही गाडी चुनी है.

यह भी पढ़ें: OLA- UBER को सीधी टक्कर देगा Bharat Taxi, सस्ते किराए में मिलेगी सुरक्षित सवारी; जानें क्या है खासियत