Sunroof वाली कार का शौक पड़ न जाए महंगा, खरीदने से पहले जान लें ये 4 बड़े नुकसान
आजकल कारों में सनरूफ का चलन बहुत बढ़ गया है. सनरूफ वाली कार देखने में बहुत आकर्षक लगती है. यह आपकी गाड़ी को एक “प्रीमियम” और “फ्यूचरिस्टिक” लुक देता है. जब कार की छत से आसमान दिखता है तो एक अलग ही अहसास होता है. यह फीचर आपकी पर्सनैलिटी में भी एक नया अंदाज जोड़ देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनरूफ वाली कार जितनी खूबसूरत दिखती है, उसके कुछ नुकसान भी होते हैं?
Pros & Cons of Sunroof: आजकल कारों में सनरूफ का चलन बहुत बढ़ गया है. पहले यह फीचर सिर्फ महंगी गाड़ियों जैसे BMW या Audi में ही मिलता था, लेकिन अब मिड-रेंज कारों में भी सनरूफ का ऑप्शन आने लगा है. लोग इसे अपनी कार की खूबसूरती बढ़ाने और स्टाइलिश लुक देने के लिए पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनरूफ वाली कार जितनी खूबसूरत दिखती है, उसके कुछ नुकसान भी होते हैं? चलिए विस्तार से जानते हैं सनरूफ के फायदे और नुकसान ताकि आप कार खरीदने से पहले सही फैसला ले सकें.
कार को मिलता है स्टाइलिश और मॉडर्न लुक
सनरूफ वाली कार देखने में बहुत आकर्षक लगती है. यह आपकी गाड़ी को एक “प्रीमियम” और “फ्यूचरिस्टिक” लुक देता है. जब कार की छत से आसमान दिखता है तो एक अलग ही अहसास होता है. यह फीचर आपकी पर्सनैलिटी में भी एक नया अंदाज जोड़ देता है. जो लोग अपनी कार को थोड़ा क्लासी और यूनिक बनाना चाहते हैं, उनके लिए सनरूफ एक बढ़िया ऑप्शन है.
सनरूफ लगवाना या रिपेयर कराना पड़ता है महंगा
सनरूफ जितना खूबसूरत दिखता है, उसे मेंटेन करना उतना ही महंगा पड़ सकता है. यह फीचर सिर्फ टॉप मॉडल्स में ही दिया जाता है, और अलग से लगवाने पर इसकी लागत बहुत ज्यादा होती है. अगर कभी सनरूफ में क्रैक या नुकसान हो जाए, तो उसका रिपेयर या ग्लास बदलवाना काफी खर्चीला होता है. इसलिए, अगर आपका बजट सीमित है, तो ये फीचर आपके लिए थोड़ा भारी पड़ सकता है.
लीक होने का खतरा
अक्सर लोग सोचते हैं कि सनरूफ पूरी तरह वॉटरप्रूफ होती है, लेकिन समय के साथ इसकी सील कमजोर हो सकती है. बारिश या कार वॉश के बाद कभी-कभी पानी अंदर आने लगता है. अगर सनरूफ ठीक से बंद न हो या रबर सीलिंग घिस जाए, तो कार के अंदर नमी और बदबू की समस्या हो सकती है. इससे आपकी सवारी का मजा खराब हो सकता है.
ज्यादा धूप और गर्मी अंदर आना
अगर आप धूप वाले इलाकों में रहते हैं, तो सनरूफ कार के अंदर का तापमान बढ़ा सकता है. खासकर गर्मियों में, छत से आने वाली धूप से कार जल्दी गरम हो जाती है. इस वजह से आपको ज्यादा बार एसी चलाना पड़ सकता है, जिससे फ्यूल खर्च भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?