एलन मस्क की साइबर ट्रक ने भारत में दी दस्तक, सूरत की सड़कों पर भर रही रफ्तार

एलन मस्क की टेस्ला साइबर ट्रक ने भारत में पहली बार दस्तक दी है. सूरत के करोड़पति लवजी डालिया ने अमेरिका से यह फाउंडेशन सीरीज साइबर ट्रक इम्पोर्ट करवाई है. इस अनोखी गाड़ी की कीमत करीब 60 लाख रुपये है और यह एक बार चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है. डालिया परिवार ने इसे दुबई में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भारत मंगवाया है.

टेस्ला साइबरट्रक Image Credit: money9live.com

Tesla Cybertruck India: सूरत को भारत की डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन हाल ही में वहां टेस्ला की साइबर ट्रक देखी गई, जिसने लोगों के बीच कौतूहल पैदा कर दिया है. यह साइबर ट्रक सूरत के करोड़पति लवजी डालिया की है, जिन्हें ‘लवजी बादशाह’ के नाम से जाना जाता है. दावा किया जा रहा है कि यह भारत में टेस्ला का पहला फाउंडेशन सीरीज साइबर ट्रक है. लवजी डालिया एक रियल एस्टेट डेवेलपर हैं और गोपिन ग्रुप के प्रमोटर भी हैं.

भारत की पहली साइबर ट्रक

लवजी डालिया के बड़े बेटे पीयूष ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमने ऑनलाइन चेक किया और उसके मुताबिक यह साइबर ट्रक भारत में एकमात्र गाड़ी है. इस तरह की कोई और कार अब तक भारत में इम्पोर्ट नहीं हुई है. हमने इसे छह महीने पहले अमेरिका के टेक्सस स्थित टेस्ला शोरूम से बुक किया था. पूरे प्रोसेस के बाद कुछ दिन पहले इसकी डिलीवरी मिली. इसके बाद हमने इसे दुबई ले जाकर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर समुद्री मार्ग से भारत लाया.

टेस्ला साइबर ट्रक की कीमत

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाई गई यह कार गुरुवार को सूरत पहुंची. इस साइबर ट्रक की बेस कीमत लगभग 70,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये है. इस कार को पर्सनल टच देने के लिए डालिया परिवार ने अपने बिजनेस ग्रुप ‘गोपिन’ का नाम इस पर अंकित करवाया.

एक साथ बैठ सकते हैं 5 लोग

कीमत का खुलासा किए बिना पीयूष ने बताया कि लॉजिस्टिक खर्च काफी अधिक रहे. इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. सूरत पहुंचने के बाद मैंने माता-पिता और छोटे भाई को साथ लेकर इस कार को चलाया. ऐसी कार चलाना जबरदस्त अनुभव था. हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी अपना शोरूम खोलेगी. यह गाड़ी भारत में कार लवर्स के बीच काफी डिमांड में है.

यह भी पढ़ें: कार का ब्रेक फेल होते ही अपनाएं ये 6 टिप्स, नहीं होगा ज्यादा नुकसान

सिंगल चार्ज में चलती है 550 किलोमीटर

पीयूष ने आगे बताया कि कार को पूरा चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज होने के बाद यह 550 किलोमीटर तक चल सकती है. फिलहाल हम दुबई की RTO रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह कार पूरी तरह ऑटोमैटिक है और इसमें कुछ ऐसे इनोवेटिव फीचर्स हैं जो अन्य इम्पोर्टेड कारों में नहीं मिलते. इसकी डिक्की भी काफी बड़ी है.