कार का ब्रेक फेल होते ही अपनाएं ये 6 टिप्स, नहीं होगा ज्यादा नुकसान
कार चलाते समय ब्रेक फेल होना एक खतरनाक स्थिति हो सकती है, लेकिन सही कदम उठाकर आप नुकसान से बच सकते हैं. यहां हम आपको बताऐंगे कि ब्रेक फेल होने पर घबराने के बजाय क्या करें, गियर डाउन और हैंडब्रेक का कैसे इस्तेमाल करें, और इमरजेंसी लाइट्स व हॉर्न का कब और कैसे प्रयोग करें. साथ ही, ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले से कौन-सी सेफ्टी चेक जरूरी हैं.

Driving Safety Tips: आज हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक चमचमाती कार हो. कारों के मामले में पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब लोगों के पास कई तरह के विकल्प हैं, जिनमें वे अपनी पसंद की कार चुन सकते हैं. कंपनियां भी लोगों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स दे रही हैं. सुरक्षा के मामले में भी अब कारें काफी बेहतर हो गई हैं. हालांकि, कार चलाते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाना एक डरावना और खतरनाक अनुभव हो सकता है. ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय सही कदम उठाने से आप अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ब्रेक फेल होने पर आपको क्या करना चाहिए.
घबराने की जरूरत नहीं
अगर आप कार से कहीं सफर पर हैं और ब्रेक फेल हो जाए, तो सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में धैर्य रखें और स्टीयरिंग व्हील को मजबूती से पकड़े रहें ताकि कार पर नियंत्रण बना रहे. अचानक झटका लगने या सड़क की खराब स्थिति में भी आप कंट्रोल न खोएं.
धीरे-धीरे करें गियर डाउन
ब्रेक फेल होने की स्थिति में, अगर आपके पास मैनुअल कार है, तो गियर को धीरे-धीरे डाउन करें. वहीं अगर आपके पास ऑटोमैटिक कार है, तो गियर को लो या मैन्युअल मोड में शिफ्ट करें.
इमरजेंसी लाइट जलाएं
अगर ब्रेक फेल हो जाए, तो आपको न सिर्फ अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है, बल्कि दूसरों को भी सतर्क करना है. ऐसे में इमरजेंसी लाइट ऑन कर दें ताकि अन्य ड्राइवर्स आपकी स्थिति को समझ सकें. साथ ही लगातार हॉर्न बजाते रहें जिससे आस-पास के वाहन चालक सचेत हो सकें.
हैंडब्रेक का करें इस्तेमाल
इस स्थिति में हैंडब्रेक काफी सहायक हो सकता है. लेकिन इसे धीरे-धीरे खींचें. यदि आप अचानक और पूरी ताकत से हैंडब्रेक लगाते हैं, तो कार अनियंत्रित हो सकती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO
कार को सुरक्षित जगह पर ले जाएं
अगर आप हाईवे पर हैं और ब्रेक अचानक फेल हो जाए, तो कोशिश करें कि कार को धीरे-धीरे किनारे लगाएं. किसी ऊबड़-खाबड़ सतह पर कार ले जाकर उसकी स्पीड कम की जा सकती है. अगर इसके बाद भी कार न रुके, तो किसी सुरक्षित जगह जैसे सड़क किनारे की दीवार या रेत के ढेर से हल्के टकराव के जरिए कार रोकने की कोशिश करें.
पहले से करें ये तैयारी
अगर आप चाहते हैं कि ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, तो कुछ सावधानियां पहले से ही बरतनी चाहिए. नियमित रूप से ब्रेक फ्लुइड और ब्रेक पैड्स की जांच कराएं. यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो कार की संपूर्ण जांच करवा लें. साथ ही, ड्राइविंग के दौरान हमेशा स्पीड पर नियंत्रण रखें.
Latest Stories

टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान
