Microsoft का बड़ा ऐलान, कबाड़ हो जाएंगे Windows 11 version; इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का एक खास वर्जन अब बंद होने जा रहा है. इस खास वर्जन का नाम विंडोज 11 SE हैं. यह वर्जन खास तौर पर स्कूलों और सस्ते लैपटॉप के लिए बनाया गया था. अक्टूबर 2026 तक विंडोज 11 SE को सपोर्ट मिलेगा, यानी सिक्योरिटी अपडेट, तकनीकी मदद और बग फिक्स मिलते रहेंगे. लेकिन इसके बाद कोई नया अपडेट या सपोर्ट नहीं मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि 24H2 इसका आखिरी बड़ा अपडेट होगा.

Windows 11 version: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का एक खास वर्जन अब बंद होने जा रहा है. इस खास वर्जन का नाम विंडोज 11 SE हैं. यह वर्जन खास तौर पर स्कूलों और सस्ते लैपटॉप के लिए बनाया गया था. साल 2021 में शुरू हुआ यह ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के क्रोम ओएस से मुकाबला करने के लिए था. इसका मकसद था कि यह सस्ते लैपटॉप पर आसानी से चले, स्कूलों के लिए सरल हो और टीचर्स के लिए सुविधाजनक हो. लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने का फैसला किया है.
नहीं मिलेगा कोई नया अपडेट या सपोर्ट
अक्टूबर 2026 तक विंडोज 11 SE को सपोर्ट मिलेगा, यानी सिक्योरिटी अपडेट, तकनीकी मदद और बग फिक्स मिलते रहेंगे. लेकिन इसके बाद कोई नया अपडेट या सपोर्ट नहीं मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि 24H2 इसका आखिरी बड़ा अपडेट होगा. इस साल के अंत में विंडोज 11 का नया 25H2 अपडेट आएगा, लेकिन SE यूजर्स को यह नहीं मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “विंडोज 11 SE का 24H2 वर्जन आखिरी अपडेट होगा. अक्टूबर 2026 के बाद कोई सॉफ्टवेयर अपडेट, तकनीकी मदद या सिक्योरिटी फिक्स नहीं मिलेगा. आपका डिवाइस काम करता रहेगा, लेकिन हम सलाह देते हैं कि आप ऐसे डिवाइस पर शिफ्ट करें जो विंडोज 11 का दूसरा वर्जन सपोर्ट करता हो.”
अक्टूबर 2026 तक कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
विंडोज 11 SE को स्कूलों के लिए बनाया गया था. यह कुछ खास लैपटॉप, जैसे सरफेस लैपटॉप SE पर पहले से इंस्टॉल आता था. लेकिन यह ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ. इसमें कुछ खास फीचर्स थे, जैसे वॉलपेपर पर डिजिटल स्टिकर लगाने की सुविधा, लेकिन इसमें कई पाबंदियां भी थीं. मसलन, सिर्फ कुछ खास ऐप्स ही चलते थे और मल्टीटास्किंग भी सीमित थी. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि अगर आप विंडोज 11 SE यूज कर रहे हैं, तो अक्टूबर 2026 तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन उसके बाद सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे, जिससे डिवाइस असुरक्षित हो सकता है. माइक्रोसॉफ्ट सुझाव देता है कि आप विंडोज 11 का फुल वर्जन यूज करें, अगर आपका डिवाइस इसे सपोर्ट करता है.
स्कूलों के लिए था यह वर्जन
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 11 एजुकेशन वर्जन भी है. यह स्कूलों के लिए है. लेकिन यह SE से महंगा है और इसमें SE की तरह पाबंदियां नहीं हैं. विंडोज 11 SE सस्ते डिवाइस पर अच्छा परफॉर्म नहीं करता था, क्योंकि यह पूरा विंडोज 11 ही था, बस कुछ फीचर्स कम थे. माइक्रोसॉफ्ट पहले भी क्रोम ओएस से मुकाबला करने की कोशिश कर चुका है. विंडोज 10X एक हल्का वर्जन था. यह सस्ते डिवाइस पर अच्छा चलता था, लेकिन उसे लॉन्च नहीं किया गया. अब विंडोज 11 SE भी बंद हो रहा है. दूसरी तरफ, गूगल का क्रोम ओएस स्कूलों में बहुत पॉपुलर है. कई स्कूल अब विंडोज की जगह क्रोमबुक यूज करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का सस्ता और हल्का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का प्लान फिर नाकाम रहा.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
Latest Stories

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें ठगी का Modus Operandi और ऐसे रहें सेफ

BSNL का बड़ा धमाका, 1 रुपये में मिलेगा 4G फ्रीडम प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा

Amazon सेल में 70% की छूट पर मिल रहे हैं स्मार्टवॉच, Samsung और Apple प्रोडक्ट पर भी बेहद सस्ते
