ONGC दे रहा मोटा मुनाफा, फाइनल डिविडेंड घोषित; जानें कब तक खरीदें शेयर और क्या है रिकॉर्ड डेट
सरकारी तेल कंपनी ONGC से जुड़े निवेशकों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. कंपनी ने एक खास तारीख तय की है, जिससे पहले अगर आपने शेयर खरीदे तो आप सीधे मुनाफे के हकदार बन सकते हैं. ये खबर निवेशकों के फैसले को प्रभावित कर सकती है.

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल और गैस कंपनी ONGC एक बार फिर निवेशकों को डिविडेंड के रूप में फायदा देने जा रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 25 फीसदी फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है, जिसका मतलब है 1.25 रुपये प्रति शेयर का भुगतान. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है, जिससे पहले अगर आपने शेयर खरीदे तो आपको यह लाभ मिल सकता है.
ONGC Dividend 2025: कितना मिलेगा मुनाफा?
ONGC ने मई 2025 में अपने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ही FY25 के लिए 1.25 रुपये प्रति शेयर (25 फीसदी डिविडेंड) की सिफारिश की थी. इससे पहले FY25 के दौरान दो इंटरिम डिविडेंड पहले ही बांटे जा चुके हैं , जिसकी कीमत 6 और 5 रुपये प्रति शेयर रही.
कब है ONGC की रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 4 सितंबर 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी अगर आपको यह फाइनल डिविडेंड चाहिए, तो 3 सितंबर 2025 से पहले ONGC के शेयर खरीदने होंगे ताकि आपका नाम शेयरधारकों की सूची में दर्ज हो सके.
यह भी पढ़ें: NSDL हो या Sri Lotus… तीन IPO का बड़ा दिन कल! अब जानें कब-कैसे चेक करें अलॉटमेंट, GMP से मिले इशारे
ONGC शेयर प्राइस की चाल
शुक्रवार को BSE पर ONGC का शेयर 236.85 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 241 रुपये से करीब 1.72 फीसदी नीचे था. हालांकि डिविडेंड की घोषणा से अब शेयर पर फिर से निवेशकों की नजरें टिक गई हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

‘बेचो और भागो’ की सलाह! ब्रोकरेज ने कहा- इस टॉप कंपनी में आएगी गिरावट की आंधी, क्या आपके पास भी है स्टॉक?

हिंदुस्तान जिंक पर ब्रोकरेज का भरोसा; 29 फीसदी अपसाइड के साथ ‘BUY’ रेटिंग; टारगेट 564 रुपये

मात्र 3 साल में इस कंपनी ने दिया 9000 फीसदी का रिटर्न, अगले हफ्ते करेगी स्टॉक स्प्लिट, फोकस में रखें शेयर
