BLT Logistics IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार, 4 अगस्त से मिलेगा निवेश का मौका; सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें सभी गुणा-गणित

BLT Logistics IPO 4 अगस्त 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 71-75 रुपये है और GMP के मुताबिक 21.33 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना है. आईपीओ का साइज 9.72 करोड़ रुपये है और इसमें कम से कम 2 लॉट के लिए निवेश करना होगा. कंपनी लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सर्विस देती है, और इसके फाइनेंशियल्स में हाल ही में बेहतर ग्रोथ देखी गई है.

बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

BLT Logistics IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए 4 अगस्त का दिन काफी अहम होने वाला है. 4 अगस्त को एक-दो नहीं बल्कि 6 आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को निवेश के लिए कई ऑप्शन मिलने वाले हैं. इनमें से एक लॉजिस्टिक्स कंपनी BLT Logistics का आईपीओ है, जिस पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. अगर आप भी इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इससे जुड़ी सभी जानकारी होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस आईपीओ का प्राइस बैंड, GMP और संभावित लिस्टिंग गेन का पूरा गणित क्या है.

BLT Logistics IPO डिटेल्स

BLT Logistics IPO कुल 9.72 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 12.96 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 7 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को हो सकती है.

BLT Logistics IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1600 शेयर हैं. खुदरा निवेशकों को कम-से-कम 2 लॉट (3200 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी. लोअर प्राइस बैंड के हिसाब से 2 लॉट की बोली के लिए निवेशकों को 2,27,200 रुपये की जरूरत होगी.

BLT Logistics IPO: GMP

Investorgain.com के अनुसार, BLT Logistics का GMP अब रफ्तार पकड़ चुका है. 3 अगस्त को दोपहर 1:32 बजे अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक, इसका GMP 16 रुपये है. यानी यह शेयर 75 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले 91 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस आधार पर निवेशकों को 21.33 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

नफा-नुकसान का गणित

इसका प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर है, और एक निवेशक को 2 लॉट (3200 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके लिए 2,40,000 रुपये की जरूरत होगी. अगर यह शेयर 91 रुपये पर लिस्ट होता है, जैसा कि GMP से संकेत मिलता है, तो निवेशकों को प्रति शेयर 16 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी एक लॉट पर 25,600 रुपये और दो लॉट पर कुल 51,200 रुपये का संभावित लाभ मिल सकता है.

विवरणमूल्य/गणना
प्राइस बैंड71 – 75 रुपये प्रति शेयर
एक लॉट में शेयर1,600 शेयर
निवेशक के लिए न्यूनतम लॉट2 लॉट (3,200 शेयर)
निवेश राशि (ऊपरी प्राइस बैंड 75 रुपये पर)3,200 शेयर × 75 = 2,40,000 रुपये
GMP संकेत (लिस्टिंग कीमत)91 रुपये प्रति शेयर
प्रति शेयर संभावित मुनाफा91 – 75 = 16 रुपये
एक लॉट पर कुल लाभ (1,600 शेयर)1,600 × 16 = 25,600 रुपये
दो लॉट पर कुल लाभ (3,200 शेयर)3,200 × 16 = 51,200 रुपये

क्या करती है कंपनी

BLT Logistics Limited की स्थापना 2011 में हुई थी. यह कंपनी कंटेनराइज्ड ट्रकों के जरिए सामान की ढुलाई और वेयरहाउसिंग सर्विस प्रदान करती है. यह विभिन्न इंडस्ट्री और बिजनेस को अपनी सर्विस देती है. इसके लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी साबरमती एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और तीसरे पक्ष के ऑपरेटर्स सपोर्ट करते हैं, जो छोटे ट्रक मालिकों और एजेंट्स से कंटेनराइज्ड ट्रक जैसी परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.

31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास 90 ऑपरेशनल वाहन (3.5MT से 18MT तक) हैं. साथ ही, इसकी 99.99 फीसदी सहायक कंपनी साबरमती के पास 15 वाहन (9MT) हैं, जो कंपनी की परिवहन क्षमता को और बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: Axis Mutual Fund Scam: फ्रंट रनिंग मामले में ED ने वीरेश जोशी को किया अरेस्ट, 2 लाख करोड़ की हेराफेरी का आरोप

कैसा है फाइनेंशियल कंडिशन

BLT Logistics Ltd. ने 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच रेवेन्यू में 21 फीसदी और टैक्स के बाद मुनाफे (PAT) में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 40.73 करोड़ से बढ़कर 49.43 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 3.13 करोड़ से बढ़कर 3.84 करोड़ रुपये पहुंच गया.

इस अवधि में कंपनी का EBITDA 8.48 करोड़ से बढ़कर 9.56 करोड़, संपत्ति 21.32 करोड़ से बढ़कर 26.27 करोड़ और नेट वर्थ 4.94 करोड़ से बढ़कर 8.78 करोड़ रुपये रही है. हालांकि, कंपनी का कुल कर्ज 12.02 करोड़ से बढ़कर 13.65 करोड़ रुपये हो गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.