₹66 प्राइस बैंड, ₹26000 लिस्टिंग गेन! IPO बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार है ये इश्यू; जानें कब से करें अप्लाई
Jyoti Global Plast Ltd. का SME IPO 4 अगस्त को खुलने जा रहा है और बाजार में इसके लिस्टिंग गेन के संकेत काफी सकारात्मक हैं. कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 35.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 26.73 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6.93 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है.

Jyoti Global Plast IPO and GMP: प्राइमरी मार्केट का बाजार उफान मार रहा है. हर रोज नए इश्यू लाइनअप हैं. कल यानी सोमवार, 4 अगस्त से शुरू सप्ताह में कुल 6 SME आईपीओ खुलने वाले हैं. उन्हीं में से एक आईपीओ की बात आज हम करने वाले हैं जिसका नाम Jyoti Global Plast है. इश्यू खुलने से पहले ही ये दमदार लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. आज हम आपको इसी इश्यू के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. कितने का है इश्यू, क्या है GMP के संकेत और क्या है कंपनी का कारोबार.
इश्यू के बारे में
इस कड़ी में सबसे पहले इश्यू के बारे में आपको बताते हैं. आईपीओ के जरिये ज्योति ग्लोबल प्लास्ट 35.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ खुलने की तारीख सोमवार, 4 अगस्त और बंद होने की तारीख 6 अगस्त है. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों तरह के इश्यू शामिल है. कंपनी 26.73 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिये 6.93 करोड़ रुपये जुटाएगी.
वहीं 1.78 करोड़ रुपये मार्केट मेकर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इश्यू का प्राइस बैंड 62 रुपये से 66 रुपये तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 2000 शेयर हैं, यानी इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्त तक होने की उम्मीद है. वहीं इसकी लिस्टिंग 11 अगस्त को NSE SME पर हो सकती है.
क्या है GMP के संकेत?
इश्यू अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. जीएमपी की मानें तो कंपनी की लिस्टिंग 19.70 फीसदी के गेन के साथ 79 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 13 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. ऐसे में एक लॉट में कुल 2000 शेयर हैं, तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को कुल 26000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि जीएमपी में लगातार तेजी देखी गई है. 28 जुलाई से शुरू इस इंडेक्स में इश्यू का जीएमपी 10 रुपये से शुरू हुआ था, धीरे-धीरे बढ़ते हुए आज यह 13 रुपये पर आ गया है.
क्या करती है कंपनी?
Jyoti Global Plast Ltd की शुरुआत जनवरी 2004 में हुई थी. यह कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग में काम करती है और खासतौर पर HDPE और PP जैसे पॉलिमर से बने पैकेजिंग कंटेनर (जैसे ड्रम, जेरिकैन, बैरल, पेल) और खिलौने बनाती है. इसके प्रोडक्ट फार्मा, केमिकल, फूड एंड बेवरेज, ऑयल, एडहेसिव और चाइल्ड केयर जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाते हैं. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी फैला हुआ है, जिसमें इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, ऑटो पार्ट्स, घरेलू और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ड्रोन के पुर्जे, बच्चों से जुड़ी चीजें और कस्टम मोल्डिंग शामिल हैं.
]कंपनी के मुख्य पैकेजिंग प्रोडक्ट्स में ड्रम, जेरिकैन, बोतलें और बैरल शामिल हैं, जो कई इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करते हैं. मुंबई में कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और यह 1000 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं देती है. इसके मजबूत पक्षों में बड़ा क्लाइंट नेटवर्क, इन हाउस लॉजिस्टिक और टेस्टिंग फैसिलिटी, क्वालिटी सर्टिफिकेशन और अनुभवी मैनेजमेंट टीम शामिल हैं.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Jyoti Global Plast Ltd. ने वित्त वर्ष 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी की कुल आय 7 फीसदी बढ़कर 93.80 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 87.96 करोड़ रुपये थी. सबसे खास बात यह रही कि कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 68 फीसदी की बड़ी बढ़त के साथ 6.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2023-24 में 3.62 करोड़ रुपये था. इससे इथर, कंपनी के नेट वर्थ में बढ़त दर्ज की गई और यह 21.34 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2023-24 में यह 15.26 करोड़ रुपये थी. हालांकि, रिजर्व और सरप्लस 14.76 करोड़ रुपये से घटकर 5.84 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कुल कर्ज 28.95 करोड़ रुपये से घटकर 25.31 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तीय मजबूती का संकेत देता है.
ये भी पढ़ें- NSDL से 129 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था CDSL, लिस्टिंग के दिन 68% की हुई थी कमाई, अब है दूसरे की बारी; देखें डिटेल
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

आपने भी लगाया है NSDL IPO में पैसा? जानें कहां होगा 4011 करोड़ का यूज; किनको मिलेगी सबसे ज्यादा रकम

BLT Logistics IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार, 4 अगस्त से मिलेगा निवेश का मौका; सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें सभी गुणा-गणित

NSDL हो या Sri Lotus… तीन IPO का बड़ा दिन कल! अब जानें कब-कैसे चेक करें अलॉटमेंट, GMP से मिले इशारे
