आपने भी लगाया है NSDL IPO में पैसा? जानें कहां होगा 4011 करोड़ का यूज; किनको मिलेगी सबसे ज्यादा रकम
NSDL IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है. इस 4011 करोड़ रुपये के इश्यू की अलॉटमेंट 4 अगस्त को संभावित है और लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को होगी. जानिए इस आईपीओ से मिले फंड का कहां इस्तेमाल होगा, क्या है इसके GMP का हाल, कितनी मिल सकती है लिस्टिंग गेन और एक लॉट पर कितना मुनाफा संभव है. साथ ही जानिए NSDL के प्रमोटर कौन हैं और कंपनी का ताजा वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है.

NSDL IPO: पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा NSDL IPO की हुई है. 4,011 करोड़ रुपये के इस इश्यू में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. 3,51,27,002 शेयरों के मुकाबले इसे 1,44,08,34,768 शेयरों की बोली मिली है. निवेशकों की नजर अब इसकी अलॉटमेंट पर है. सोमवार को इसकी संभावित अलॉटमेंट है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर इस IPO से मिलने वाले फंड का क्या होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस इश्यू से मिलने वाले फंड का क्या इस्तेमाल होने वाला है. साथ ही आपको बताएंगे कि अलॉटमेंट से पहले इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
कितना बड़ा है IPO
NSDL का IPO 4,011.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को बंद हुआ. NSDL IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 4 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को है. इसका लॉट साइज 18 शेयरों का था, जबकि इसका प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
कहां इस्तेमाल होगा फंड
NSDL IPO 4,011.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं. प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.01 करोड़ शेयर बेच रहे हैं. चूंकि यह केवल ऑफर फॉर सेल है, इसलिए इस इश्यू से मिलने वाला सारा फंड प्रमोटरों को जाएगा.
NSDL के प्रमोटरों में प्रमुख नाम इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (IDBI), भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) और भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) का है. इन्हें सबसे ज्यादा रकम मिलेगी.
कैसा है GMP का हाल
NSDL IPO का GMP सबसे ज्यादा 167 रुपये तक पहुंचा है. investorgain.com के अनुसार इसका मौजूदा GMP 120 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को शाम 6:33 बजे अपडेट किया गया है. GMP के मुताबिक यह अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 800 रुपये के मुकाबले 920 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 15 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
कितना हो सकता है मुनाफा
NSDL IPO का प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 18 शेयर थे. खुदरा निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेश करने के लिए 14,400 रुपये की जरूरत पड़ी. मौजूदा GMP 120 रुपये है. अगर यह GMP के मुताबिक 120 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो निवेशकों को प्रति लॉट 2,160 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Tata Power समेत इन एनर्जी स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक मेहरबान, जमकर कर रहे हैं खरीदारी; आप भी रखें नजर
कैसा है फाइनेंस
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 31 मार्च 2024 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी की रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर 1,365.71 करोड़ रुपये से 1,535.19 करोड़ रुपये हो गई. साथ ही टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 25 फीसदी बढ़कर 275.45 करोड़ रुपये से 343.12 करोड़ रुपये पहुंच गया.
NSDL की संपत्तियां भी पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ी हैं. 2025 में यह 2,984.84 करोड़ रुपये रही, जबकि 2024 में यह 2,257.74 करोड़ रुपये थी. इसी तरह कंपनी का नेट वर्थ 1,684.10 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,005.34 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹66 प्राइस बैंड, ₹26000 लिस्टिंग गेन! IPO बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार है ये इश्यू; जानें कब से करें अप्लाई

BLT Logistics IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार, 4 अगस्त से मिलेगा निवेश का मौका; सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें सभी गुणा-गणित

NSDL हो या Sri Lotus… तीन IPO का बड़ा दिन कल! अब जानें कब-कैसे चेक करें अलॉटमेंट, GMP से मिले इशारे
