1 हफ्ते में 23%, 1 महीने में 165% और 1 साल में 18,370% का बंपर उछाल; निवेशकों के लिए ये स्टॉक बना मिनी कुबेर

एक कंपनी है जिसका शेयर 21 ट्रेडिंग सेशंस से लगातार अपर सर्किट में है और 1.10 रुपये से 203.55 रुपये तक की शानदार रैली दिखा चुका है. पिछले 1 महीने में 165 फीसदी और एक साल में 18,370 फीसदी से ज्यादा की तेजी ने इसे निवेशकों का नया फेवरेट बना दिया है. देखें डिटेल.

मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल Image Credit: @Canva/Money9live

Multibagger Stock Return: शेयर बाजार में एक नया स्टॉक काफी तेजी से चमक रहा है. नाम है Elitecon International Ltd. यह स्टॉक लगातार जबरदस्त खरीदारी का केंद्र बना हुआ है और शुक्रवार, 1 अगस्त के कारोबार में 4.99 फीसदी की छलांग लगाकर 203.55 रुपये के नए 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. खास बात यह है कि जब बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.72 फीसदी गिरा, तब भी इस स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन किया. पिछले एक हफ्ते में Elitecon ने 23.36 फीसदी की रैली दिखाई है, जबकि सेंसेक्स 0.88 फीसदी नीचे फिसला. यही नहीं, पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 165.04 फीसदी की शानदार तेजी दी है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 3.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

21 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह स्टॉक लगातार 21 ट्रेडिंग सेशंस से ऊपर चढ़ रहा है, और इस दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल चुका है. बाजार में इसे लेकर जबरदस्त पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है. Elitecon का स्टॉक फिलहाल अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (5-DMA, 20-DMA, 50-DMA, 100-DMA और 200-DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इससे साफ है कि इसमें बुलिश ट्रेंड बना हुआ है.

फोटो क्रेडिट- @ग्रो

क्या है शेयर होल्डिंग पैटर्न?

स्टॉक में प्रमोटर्स, FIIs और पब्लिक की हिस्सेदारी मुख्य तौर पर बड़ी है. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों में प्रमोटर्स ने कंपनी से अपनी हिस्सेदारी काफी तेजी से कम की है. सितंबर 2022 में जहां प्रमोटर की हिस्सेदारी 90.49 फीसदी था, जून 2025 तक वह घटकर 59.50 फीसदी पर आ गया है.

वहीं FIIs ने भी अपनी हिस्सेदारी को मामूली रूप से कम किया है. पिछले तिमाही यानी मार्च 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 38.30 फीसदी था, इस तिमाही वह घटकर 38.26 फीसदी हो गया है. हालांकि पब्लिक की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तिमाही में 1.70 हिस्सेदारी रखने वाले रिटेलर्स इस तिमाही में 2.25 फीसदी पर पहुंच गए हैं.

फोटो क्रेडिट- @स्क्रीनर.कॉम

क्या है टेक्निकल इंडिकेटर के इशारे?

कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार, 1 अगस्त को 32,537 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इसका P/E रेशियो यानी प्राइस टू अर्निंग रेशियो 1017.75 है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है. आमतौर पर इस इंडस्ट्री का पी/ई रेशियो 28.63 रहता है. वहीं इसका ROE 26.52 फीसदी है. कंपनी का 52 वीक लो का स्तर 1.10 रुपये (26 अगस्त, 2024) था, वहीं इसका हाई लेवल 203.55 रुपये (3 अगस्त, 2025) है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी कंपनी का धमाका! तिमाही नतीजों में 121% की ग्रोथ, 5 साल में 900% चढ़ा भाव; सोमवार को रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.