Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power 5G: 20,000 रुपये के अंदर कौन सा फोन है बेस्ट? जानें कहां मिल रहे हैं पैसा वसूल फीचर्स

Vivo T4R 5G और Moto G86 Power 5G, दोनों ही 20,000 रुपये से कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं. अगर आप बजट सेगमेंट में नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस सभी पहलुओं पर विस्तार से विश्लेषण किया गया है. जानें किस फोन में है बेहतर ब्राइटनेस, कौन दे रहा है ज्यादा बैटरी और कौन है चार्जिंग में आगे.

बेस्ट बजट फोन Image Credit: money9live.com

Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power 5G: भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जहां कंपनियां कम कीमत पर फीचर-पैक्ड डिवाइस लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo T4R 5G और Moto G86 Power 5G आमने-सामने हैं. दोनों फोन 20,000 रुपये से कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं, लेकिन कौन सा बेहतर विकल्प है, यह जानना जरूरी है. अगर आप भी बजट सेगमेंट में नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo T4R 5G का डिजाइन Vivo V50 सीरीज से प्रेरित है, जिसमें टेक्सचर्ड बैक पैनल और पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. यह सिर्फ 7.39mm पतला और 183.5 ग्राम वजन है, जो इसे इस रेंज के सबसे स्लिम फोन्स में से एक बनाता है. साथ ही, इसमें IP68/69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. इसका 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देता है.

वहीं मोटोरोला का G86 Power 5G ब्रांड के सिग्नेचर डिजाइन को फॉलो करता है, जो थोड़ा मोटा (7.8mm) है, लेकिन वजन लगभग समान है. इसमें भी IP68/69 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसका 6.67-इंच pOLED सुपर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो इस रेंज के सबसे चमकीले डिस्प्ले में से एक है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

दोनों फोन्स में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के टास्क्स और मध्यम गेमिंग के लिए पर्याप्त है. हालांकि, RAM, स्टोरेज और बैटरी क्षमता में अंतर है. Vivo T4R 5G में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के विकल्प उपलब्ध हैं. साथ ही 5700mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो बैटरी और चार्जिंग स्पीड के बीच अच्छा बैलेंस देती है.

वहीं Moto G86 Power 5G में सिर्फ 8GB + 128GB वेरिएंट उपलब्ध है. इसमें 6720mAh की भारी बैटरी दी गई है, लेकिन सिर्फ 33W फास्ट चार्जिंग है. यानी बैटरी ज्यादा चलेगी लेकिन चार्जिंग धीमी होगी.

यह भी पढ़ें: आपने भी लगाया है NSDL IPO में पैसा? जानें कहां होगा 4011 करोड़ का यूज; किनको मिलेगी सबसे ज्यादा रकम

कैमरा

Vivo T4R 5G में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है. वहीं, Moto G86 Power 5G में Sony LYT-600 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3-इन-1 फ्लिकर सेंसर है. इसमें भी 32MP का सेल्फी कैमरा है.

कीमत

  • Vivo T4R 5G: 17,499 रुपये से शुरू (8GB + 128GB)
  • Moto G86 Power 5G: 17,999 रुपये (8GB + 128GB)