NSDL हो या Sri Lotus… तीन IPO का बड़ा दिन कल! अब जानें कब-कैसे चेक करें अलॉटमेंट, GMP से मिले इशारे
जिन निवेशकों ने हाल ही में तीन चर्चित IPO में दांव लगाया था, उनके लिए अब बड़ा दिन आने वाला है. कुछ शेयरों में जबरदस्त ग्रे मार्केट हलचल दिख रही है, तो कुछ का अलॉटमेंट रुक गया है. लेकिन क्या इससे मुनाफा मिलेगा या खाली हाथ लौटना पड़ेगा?

इस हफ्ते की शुरुआत IPO निवेशकों के लिए काफी अहम होने जा रही है. सोमवार, 4 अगस्त को तीन मेनबोर्ड IPO – NSDL (National Securities Depository Limited), Sri Lotus Developers and Realty Limited और M&B Engineering Limited – का शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है. इन कंपनियों में बड़े पैमाने पर रिटेल से लेकर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों तक ने दिलचस्पी दिखाई थी, और अब सबकी नजर अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और संभावित लिस्टिंग गेन पर टिकी है.
Sri Lotus Developers IPO
Sri Lotus Developers IPO का रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है. निवेशक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:
- वेबसाइट खोलें: https://ris.kfintech.com/ipostatus
- ‘Select IPO’ में से “Sri Lotus Developers” चुनें
- PAN नंबर दर्ज करें
- कैप्चा भरें और सबमिट करें
GMP और संभावित लिस्टिंग
इस IPO का ताजा GMP 37 रुपये चल रहा है. पिछले दिनों इसका हाई GMP 51 रुपये तक गया. अगर आप 100 शेयर ₹150 के कटऑफ प्राइस पर खरीदते हैं, तो 3700 रुपये तक का संभावित मुनाफा हो सकता है.
- लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त, BSE और NSE पर.
NSDL IPO
भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी NSDL का IPO काफी चर्चा में रहा. इसका रजिस्ट्रार है MUFG Intime India Pvt. Ltd. (Link Intime). अलॉटमेंट चेक करने के लिए:
- वेबसाइट खोलें: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
- ‘Select IPO’ में से “NSDL” चुनें
- PAN नंबर भरें और सबमिट करें
GMP
NSDL का लेटेस्ट GMP 120 रुपये है, जो 800 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर करीब 15 फीसदी प्रीमियम दिखाता है. इससे लिस्टिंग प्राइस 920 रुपये तक जाने का अनुमान है.
- लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त, सुबह 10 बजे, BSE और NSE दोनों पर.
यह भी पढ़ें: TCS को इस हफ्ते मिला बड़ा झटका, एक हफ्ते में 47487 करोड़ रुपये डूबे, रिलायंस-HDFC बैंक की वैल्यू बढ़ी
M&B Engineering IPO
इस IPO का रजिस्ट्रार भी MUFG Intime India Pvt. Ltd. है. अलॉटमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया NSDL जैसी ही है.
GMP
M&B Engineering का GMP 45 रुपये है. 385 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ये लगभग 11 फीसदी प्रीमियम दर्शाता है, यानी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 430 रुपये हो सकता है.
- लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त, सुबह 10 बजे.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

BLT Logistics IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार, 4 अगस्त से मिलेगा निवेश का मौका; सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें सभी गुणा-गणित

NSDL के लगातार लुढ़कते GMP को फिर मिली रॉकेट सी रफ्तार, जानें लिस्टिंग पर मुनाफे का क्या है संकेत

आसमान छू रहा इस IPO का GMP, 5 अगस्त तक है निवेश का आखिरी मौका; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
