टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO
अथर एनर्जी ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी जगह तेजी से बनाई है.कंपनी अगले हफ्ते अपना IPO लाने जा रही है. टाइगर ग्लोबल की इंटरनेट फंड III ने साल 2015 में अथर में पैसा लगाया था. इसने औसतन 38.58 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया. अब इसके पास 6.56 फीसदी हिस्सा है.

Ather IPO and Investors: अथर एनर्जी ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी जगह तेजी से बनाई है. इतने कम समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी अगले हफ्ते अपना IPO लाने जा रही है. टाइगर ग्लोबल की इंटरनेट फंड III ने साल 2015 में अथर में पैसा लगाया था. इसने औसतन 38.58 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया. अब इसके पास 6.56 फीसदी हिस्सा है. यानी कुल 1.98 करोड़ शेयर है.
नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
सिंगापुर का सरकारी फंड GIC (कैलाडियम इनवेस्टमेंट) और नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) ने साल 2022 में अथर में पैसा लगाया. GIC के पास 15.43 फीसदी हिस्सा (4.65 करोड़ शेयर) है. अब इसकी वैल्यू 1,493 करोड़ रुपये है. NIIF के पास 6.77 फीसदी हिस्सा (2.04 करोड़ शेयर) है. अब इसकी वैल्यू 655 करोड़ रुपये है. अथर के को-फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के पास 6.81 फीसदी हिस्सा (2.06 करोड़ शेयर) है. अब इन शेयरों की वैल्यू 659 करोड़ रुपये है.
Ather Energy के निवेशकों की लिस्ट इस प्रकार है-
- टाइगर ग्लोबल (इंटरनेट फंड III)- हिस्सेदारी: 6.56% (1.98 करोड़ शेयर)
- नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF)- हिस्सेदारी: 6.77% (2.04 करोड़ शेयर)
- GIC (कैलाडियम इनवेस्टमेंट, सिंगापुर सरकारी फंड)- हिस्सेदारी: 15.43% (4.65 करोड़ शेयर)
- हीरो मोटोकॉर्प- हिस्सेदारी- 38.19% (11.51 करोड़ शेयर)
- तरुण मेहता और स्वप्निल जैन (को-फाउंडर)- हिस्सेदारी: 6.81% (2.06 करोड़ शेयर)
हीरो मोटोकॉर्प
सबसे बड़ा निवेशक हीरो मोटोकॉर्प है. इसके पास 38.19 फीसदी हिस्सा (11.51 करोड़ शेयर) है. अब इसकी वैल्यू 3,694 करोड़ रुपये है. अथर का IPO 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल तक चलेगा. शेयर की कीमत 304-321 रुपये के बीच होगी. इसमें 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1.1 करोड़ पुराने शेयर बिक्री के लिए होंगे. कुल इश्यू साइज 2,980.76 करोड़ रुपये है. कंपनी की वैल्यूएशन 11,956 करोड़ रुपये होगी.
दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में अथर की आय 1,578.90 करोड़ रुपये थी. यह पिछले साल 1,230.40 करोड़ रुपये थी. उसका नेट लॉस 776.40 करोड़ से घटकर 577.90 करोड़ रुपये हो गया. अथर दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी होगी जो ओला इलेक्ट्रिक के बाद पब्लिक होगी. शेयर 6 मई को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.
Latest Stories

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर
