उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मचा हाहाकार, चंद सेकेंड में मलबा आया और तबाही मचा गया
Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने से जलस्तर बढ़ा और कस्बा धरालीखीर में पानी के साथ भारी मलबा तेजी से बहता चला आया और भारी तबाही मचा गया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे धराली में बादल फटने की घटना की सूचना मिली है.

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. इस हादसे में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. बादल फटने से खीर गाण का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली खीर में भारी मलबा भी तेजी से बहता चला आया, जिससे इस इलाके कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. चंद सेकेंड में धराली में हाहाकार मच गया.
लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी टीमें
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना की सूचना मिली है. हम लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
60 लोगों के लापता होने की आशंका
हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली है और 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. धराली गांव गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित है. गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर पर आ गया. नाले का पानी बहुत तेजी से पहाड़ी से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए. नाले के पानी के साथ मलबा भी आया, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
राहत और बचाव कार्य
जानकारी के मुताबिक, पानी कई होटलों में घुस गया है और बहकर आया मलबा पानी के साथ कई घरों और दुकानों में घुस गया है. बताया जा रहा है कि धराली के बाजार के इलाके को भी भारी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हो गई हैं. भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हुई है.

स्थिति की गहन निगरानी की जा रही
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई. धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा जिस कारण नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई.
Latest Stories

पाक को घुटनों पर लाने वाली ब्रह्मोस का मेगा ऑर्डर! वायुसेना और नौसेना की बड़ी तैयारी, यहां पर होंगे तैनात

Noida के इस युवक के हाथ लगा कुबेर का खजाना, एक ही रात में खाते में आए 10,01,35,60,00,00,00… जानें पूरी डिटेल्स

भारत निकाल रहा ट्रंप टैरिफ का तोड़, 5 साल में खर्च होंगे 20000 करोड़, जानें कैसे मिलेगा फायदा
