BlueStone IPO: 11 अगस्त से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, शेयरडोल्डर्स में SK मुंजाल शामिल, प्रमोटर IITian
जूलरी कंपनी BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd 11 अगस्त, 2025 को अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 7,800 करोड़ का वैल्यूएशन चाहती है. इसके मौजूदा शेयरहोल्डर्स में कई बड़े वेंचर कैपिटल फंड और SK मुंजाल जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं. वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स में IITian शामिल हैं.

BlueStone Jewellery Upcoming IPO: देश की सबसे बड़ी ओम्नी-चैनल जूलरी कंपनियों में शामिल BlueStone Jewellery & Lifestyle Limited ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी का मकसद इस इश्यू से 7,800 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन हासिल करना है. SEBI को सौंपे गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, 8 अगस्त को कंपनी की एंकर बुक खुलेगी. एंकर इन्वेस्टर्स के बाद IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. सब्सक्रिप्शन 11 से 13 अगस्त, 2025 तक होगा.
कैसा होगा इश्यू का स्ट्रक्चर?
BlueStone IPO एक बुकबिल्डिंग इश्यू होगा. IPO में ऑफर की जाने वाली इक्विटी फ्रेश और OFS दोनों तरह की होगी. फ्रेश इश्यू का साइज 820 करोड़ रुपये का रखा गया है. वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1,39,39,063 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. RHP के मुताबिक कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.
कौन-कौन बेच रहा शेयर?
OFS के तहत शेयर बेचने वालों में कंपनी के प्रमोटर शामिल नहीं हैं. बल्कि, ज्यादातर वेंचर कैपिटल निवेशक हैं, जिन्होंने कंपनी में अलग-अलग स्टेज पर निविश किया था. शेयर बेचने वालों में प्रमुख नाम Accel Partners, Kalaari Capital, Saama Capital, IvyCap Ventures, IronPillar Fund, और हीरा एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल शामिल हैं.
बिक्री करने वाले शेयरधारक | OFS में पेश किए गए शेयर (संख्या) |
---|---|
Accel India III (Mauritius) Ltd | 26,03,915 |
Saama Capital II, Ltd. | 41,00,970 |
Kalaari Capital Partners II, LLC | 35,36,990 |
Kalaari Capital Partners Opportunity Fund, LLC | 4,52,145 |
Iron Pillar Fund I Ltd | 8,21,085 |
Iron Pillar India Fund I | 4,93,958 |
सुनील कांत मु़ंजाल व अन्य | 19,30,000 |
कुल | 1,39,39,063 |
IIT दिल्ली के पूर्व छात्र व Amazon के टॉप एग्जीक्यूटिव रहे गौरव सिंह कुशवाहा कंपनी के प्रमोटर हैं. उनके पास कंपनी की 17.7% हिस्सेदारी है. कुशवाहा OFS में कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.
कैसा है बिजनेस मॉडल?
BlueStone एक ओम्नी-चैनल रिटेलर है, जो मॉडर्न डायमंड और प्लैटिनम से लेकर ट्रेडिशनल गोल्ड और स्टडेड जूलरी बेचती है. ऑनलाइन कंपनी की अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के साथ ही कई ई-कॉमर्स चैनल के जरिये सेल करती है. इसके अलावा देशभर के 117 शहरों में कंपनी के 225 स्टोर्स हैं. इस तरह भारत के जूलरी बाजार में Titan, Kalyan Jewellers, IGIL, PC Jewellers और PN Gadgil जैसी कंपनियों के दबदबे के बीच BlueStone अपने ओम्नी चैनल बिजनेस मॉडल के साथ मजबूती से टिकी है.
कैसा परफॉर्म कर रहे जूलरी IPO?
अभी हाल में ही में Shanti Gold International ने 15% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री की. इससे पहले पिछले एक दो वर्ष में लिस्ट हुए ज्यादातर जूलरी IPO कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लग्जरी प्राइवेट जेट सर्विस देने वाली कंपनी का IPO 35 गुना सब्सक्राइव, आसमान छू रहा GMP
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Flysbs Aviation IPO पर निवेशकों ने लगाया धुआंधार पैसा, 318 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP बना रॉकेट

सब्सक्रिप्शन की सड़क पर सरपट दौड़ा Highway Infra का IPO, क्रूज कंट्रोल पर GMP; जानें ब्रोकरेज की राय?

NSDL से बड़े IPO का लिस्टिंग के दिन हुआ ऐसा हाल, निवेशकों के हाथ लगा था इतना मुनाफा, क्या कल होगा कमाल?
