सब्सक्रिप्शन की सड़क पर सरपट दौड़ा Highway Infra का IPO, क्रूज कंट्रोल पर GMP; जानें ब्रोकरेज की राय?
Highway Infrastructure IPO को पहले ही दिन 28 गुना से ज्यादा बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, GMP की राह पर भी यह इश्यू लगातार अच्छी गति से क्रूज करते हुए दिख रहा है. जानते हैं ब्रोकरेज ने इस इश्यू को लेकर क्या राय दी है, दांव लगाना चाहिए या नहीं?

Highway Infrastructure Ltd (HIL) के लिए 5 अगस्त को सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया. 7 अगस्त तक यह इश्यू पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. IPO से कंपनी को कुल 130 करोड़ रुपये जुटाने हैं. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 23.40 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. 4 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स को कुल इश्यू का 15.25 फीसदी हिस्सा यानी 33,42,856 शेयर बेचे गए. 65 से 70 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू में 97.52 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाने हैं. वहीं, 32.48 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे गए हैं.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन
Highway Infrastructure IPO को पहले दिन कुल 28.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी में इसे 30.38 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 5.06 गुना और सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने सब्सक्राइब किया है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 5.06 | 22,28,571 | 1,12,79,216 | 78.955 |
एनआईआई | 35.39 | 55,71,429 | 19,71,87,518 | 1,380.31 |
रिटेल | 30.38 | 74,28,572 | 22,56,71,463 | 1,579.70 |
कुल | 28.51 | 1,52,28,572 | 43,41,38,197 | 3,038.97 |
क्या है ब्रोकरेज की राय?
Bajaj Broking ने Highway Infrastructure IPO का रिव्यू करते हुए इसे लॉन्गटर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं, Ventura Capital ने भी इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. जबकि, SBI Securities ने इसे Avoid करने के लिए कहा है. मोटे तौर पर कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, तकनीकी दक्षता और प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल को ध्यान में रखकर बजाज ब्रोकिंग के हिसाब से इस IPO पर लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगा सकते हैं. इसके साथ ही ब्रोकरेज नोट में बताया गया है कि चूंकि कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर है, लिहाजा यह एक बड़ा जोखिम है.
GMP भी दमदार
Highway Infrastructure IPO GMP भी लगातार मजबूत बना हुआ है. Investorgain पर 5 अगस्त को शाम 7 बजे अपडेट किए गए डाटा के मुताबिक Highway Infrastructure IPO का GMP 40 रुपये है. इस तरह 70 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर ग्रे मार्केट में शेयर की 110 रुपये पर डिमांड बनी हुई है, जिससे 57.14% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है.
तारीख | GMP | अनुमानित लिस्टिंग प्राइस | अनुमानित लाभ |
---|---|---|---|
05-08-2025 | 40 | 110 (57.14%) | 8440 |
04-08-2025 | 40 | 110 (57.14%) | 8440 |
03-08-2025 | 40 | 110 (57.14%) | 8440 |
02-08-2025 | 40 ▲ | 110 (57.14%) | 8440 |
01-08-2025 | 34 ▲ | 104 (48.57%) | 7174 |
31-07-2025 | 31 | 101 (44.29%) | 6541 |
कंपनी की वित्तीय स्थिति
HIL की ऑर्डर बुक 31 मई, 2025 तक 666.31 करोड़ की है. इसमें 59.53 करोड़ रुपये टोलवे कलेक्शन और 606.78 करोड़ EPC प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. वहीं, पिछले तीन वित्तीय वर्षों का प्रदर्शन देंखें, तो FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 456.83 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 13.80 करोड़ रुपये रहा. FY24 में रेवेन्यू बढ़कर 576.58 करोड़ और नेट प्रॉफिट 21.41 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, FY25 में रेवेन्यू घटकर 504.48 करोड़ रुपये रहा, लेकिन नेट प्रॉफिट बढ़कर 22.40 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में औसत 3.13 रुपये EPS और 19.71% RoNW रिपोर्ट किया है. FY25 के आधार पर P/E 22.44x रहा है.

कौन है कंपनी का मालिक?
Highway Infrastructure Ltd के प्रमोटर्स अरुण कुमार जैन और अनूप अग्रवाल हैं. प्रमोटर समूह की प्री-इश्यू हिस्सेदारी 94.95% है, जो IPO के बाद घटकर 70.06% रह जाएगी. इसके अलावा रचना अग्रवाल (3.91%) और रवि बंसल (1.14%) भी मेजर शेयरहोल्डर हैं.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
HIL एक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैनेजमेंट कंपनी है. इसका बिजनेस तीन मुख्य क्षेत्रों में फैला है. पहला, टोलवे कलेक्शन का काम है. कंपनी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित कई राज्यों में टोल ऑपरेट करती है. इसके बाद दूसरा बिजनेस EPC इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का है, जिसके तहत कंपनी सड़क, पुल, टैंक, सिंचाई और सिविल बिल्डिंग बनाती है. इसके अलावा तीसरा काम रियल एस्टेट बिजनेस का है, जिसमें कंपनी रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर के काम करती है. कंपनी ANPR और RFID आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम का उपयोग करती है, जिससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रेवेन्यू कलेक्शन में सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Flysbs Aviation IPO पर निवेशकों ने लगाया धुआंधार पैसा, 318 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP बना रॉकेट

NSDL से बड़े IPO का लिस्टिंग के दिन हुआ ऐसा हाल, निवेशकों के हाथ लगा था इतना मुनाफा, क्या कल होगा कमाल?

BlueStone IPO: 11 अगस्त से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, शेयरडोल्डर्स में SK मुंजाल शामिल, प्रमोटर IITian
