हैरियर और सफारी का Adventure X वेरिएंट लॉन्च, 18.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत, जानें और क्या है खास
Harrier-Safar X variant: यह नया वेरिएंट, बेहतर इंटीरियर और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ इन एसयूवी को एक नया और शानदार लुक दे रहा है. ये वेरिएंट ब्रांड के लाइनअप में एक बड़े बदलाव दर्शाते हैं. पोर्टफोलियो-वाइड रिफ्रेश के हिस्से के रूप में, टाटा मोटर्स ने नए प्योर एक्स वेरिएंट सहित एक स्ट्रीमलाइन परसोना स्ट्रक्चर इंट्रोड्यूस किया है.

Harrier-Safar X variant: टाटा मोटर्स ने आज अपनी पॉपुलर एसयूवी, हैरियर और सफारी का नया एडवेंचर एक्स वेरिएंट लॉन्च किया. हैरियर एडवेंचर एक्स की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और सफारी एडवेंचर एक्स+ की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह नया वेरिएंट, बेहतर इंटीरियर और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ इन एसयूवी को एक नया और शानदार लुक दे रहा है. ये वेरिएंट ब्रांड के लाइनअप में एक बड़े बदलाव दर्शाते हैं.
एडवेंचर एक्स वेरिएंट में क्या मिल रहा खास?
एडवेंचर एक्स वेरिएंट में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री एचडी सराउंड व्यू, ऑटो होल्ड के साथ ट्रेल होल्ड ईपीबी और ट्रेल रिस्पॉन्स मोड जैसे कई अपग्रेड शामिल हैं. इसके अलावा, इस सेगमेंट में एडिशनल इक्विपमेंट में मेमोरी और वेलकम फंक्शन वाली एर्गो लक्स ड्राइवर सीट, 10-25-इंच अल्ट्रा-व्यू ट्विन स्क्रीन सिस्टम, ट्रेल सेंस ऑटो हेडलैंप, एक्वा सेंस वाइपर और कई ड्राइव मोड शामिल हैं.
डीजल इंजन पावर
हैरियर और सफारी एडवेंचर एक्स वेरिएंट 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT शामिल हैं.
इंटीरियर
दोनों एसयूवी टाटा के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनी हैं, जो लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से प्रेरित है. हैरियर एडवेंचर एक्स में ओनिक्स ट्रेल ब्लैक लेदरेट इंटीरियर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि सफारी एडवेंचर एक्स में 18-इंच के अलॉय व्हील और टैन ओक लेदरेट इंटीरियर हैं.

पोर्टफोलियो-वाइड रिफ्रेश के हिस्से के रूप में, टाटा मोटर्स ने नए प्योर एक्स वेरिएंट सहित एक स्ट्रीमलाइन परसोना स्ट्रक्चर इंट्रोड्यूस किया है. इसका उद्देश्य पूरी रेंज में एक्सेस और वैल्यू में सुधार करना है. नए वेरिएंट की डिलीवरी देशभर में टाटा मोटर्स डीलरशिप पर शुरू हो गई है.
Latest Stories

आपकी ये आदतें खराब कर देती हैं कार का क्लच प्लेट, ड्राइविंग के दौरान कभी न करें ये गलतियां

Oben Electric ने लॉन्च की Rorr EZ Sigma ई-बाइक, 175 Km रेंज, 1.5 घंटे में 80% चार्ज; इतनी है कीमत

E20 पेट्रोल से डरने की जरूरत नहीं! सरकारी रिपोर्ट्स ने किया साफ, जानें आपकी गाड़ी पर क्या पड़ेगा फर्क
