NSDL से बड़े IPO का लिस्टिंग के दिन हुआ ऐसा हाल, निवेशकों के हाथ लगा था इतना मुनाफा, क्या कल होगा कमाल?
NSDL IPO Listing Gain: NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 1 अगस्त को 41 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. फिलहाल आईपीओ का बाजार एक दम गरम नजर आ रहा है. लगातार कंपनियां खुद को बाजार में लिस्ट करा रही हैं. निवेशक भी पब्लिक इश्यू में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

NSDL IPO Listing Gain: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 5 अगस्त को फाइनल हो गया. निवेशकों को अलॉटेड शेयर आ गए. अब सभी की नजर लिस्टिंग पर टिक गई है. सभी को इंतजार लिस्टिंग गेन का है. NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 1 अगस्त को 41 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था.
फिलहाल आईपीओ का बाजार एक दम गरम नजर आ रहा है. लगातार कंपनियां खुद को बाजार में लिस्ट करा रही हैं. निवेशक भी पब्लिक इश्यू में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. NSDL से पहले एक दिग्गज कंपनी के आईपीओ ने बाजार में धूम मचाई थी, लेकिन लिस्टिंग गेन जोरदार नहीं मिला था.
एनएसडीएल आईपीओ का जीएमपी
किसी भी आईपीओ की लिस्टिंग कितने प्रीमियम पर होगी, इसके संकेत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिलता है. अगर NSDL के जीएमपी की बात करें, तो मंगलवार को यह 130 पर नजर आया. यानी 800 रुपये के प्राइस बैंड के साथ अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 930 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का GMP) है. प्रति शेयर निवेशकों को 16.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
कब होगी एनएसडीएल की लिस्टिंग?
एनएसडीएल का पब्लिक ऑफर खुलने के सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही फुल सब्सक्राइब हो गया था. NSDL का IPO 4,011.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर बुधवार 6 अगस्त को होगी.
एचडीबी फाइनेंशियल
अगर इस साल यानी 2025 के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ की बात करें, तो एचडीबी फाइनेंशियल टॉप पर है. 12,500 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 740 रुपये प्रति शेयर था. इसकी लिस्टिंग करीब 13 फीसदी प्रीमियम के साथ 835 रुपये पर हुई थी. यानी निवेशकों को 13 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था. एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को कुल 17.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस मामले में एनएसडीएल का पब्लिक ऑफर काफी आगे है.
एनएसडीएल जारीकर्ताओं की संख्या, एक्टिव इंस्ट्रूमेंट्स की संख्या, सेटलमेंट वैल्यू के डीमैट वैल्यू में बाजार हिस्सेदारी और संरक्षण के तहत एसेट्स के मूल्य के आधार पर भारत में सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है.
सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाली कैटेगरी
बीएसई के सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के अनुसार, एनएसडीएल के आईपीओ को कुल 41.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 7.73 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 34.98 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.
Latest Stories

Flysbs Aviation IPO पर निवेशकों ने लगाया धुआंधार पैसा, 318 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP बना रॉकेट

सब्सक्रिप्शन की सड़क पर सरपट दौड़ा Highway Infra का IPO, क्रूज कंट्रोल पर GMP; जानें ब्रोकरेज की राय?

BlueStone IPO: 11 अगस्त से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, शेयरडोल्डर्स में SK मुंजाल शामिल, प्रमोटर IITian
