Flysbs Aviation IPO पर निवेशकों ने लगाया धुआंधार पैसा, 318 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP बना रॉकेट
Flysbs Aviation IPO: फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ 102.53 करोड़ रुपये का था. यह इश्यू पूरी तरह से 45.57 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. इस पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने 225 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. फ्लाईएसबीएस एविएशन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत नजर आया है.

Flysbs Aviation IPO: प्राइवेट जेट सर्विस प्रोवाइडर फ्लाईएसबीएस एविएशन के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. इसका पब्लिक ऑफर 1 अगस्त को ओपन हुआ था और मंगलवार 5 अगस्त को बंद हुआ. फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ 102.53 करोड़ रुपये का था. यह इश्यू पूरी तरह से 45.57 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. इस पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने 225 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. निवेशक 600 शेयरों के लॉट में आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते थे.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ 318.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. इंडिविजुअल इन्वेस्टर कैटेगरी में 286.06 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी को 191.93 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 563.64 गुना सब्सक्राइब किया गया.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी शेयर बिक्री से मिले फंड का उपयोग लॉन्ग टर्म ड्राई लीज के आधार पर छह नए विमानों के अधिग्रहण, कुछ लोन के पुनर्भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को फाइनेंस करने के लिए कर सकती है.
कैसा रहा है वित्तीय प्रदर्शन?
पिछले कुछ साल में कंपनी की कुल इनकम वित्त वर्ष 23 के 35 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 195 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान इसका PAT भी इस अवधि के 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया . फ्लाईएसबीएस एविएशन भारत से प्राइवेट, नॉन-शेड्यूल एयर चार्टर सर्विस ऑफर करती है. यह एक डीजीसीए अप्रूव नॉन-शेड्यूल एयरलाइन ऑपरेटर है, जिसके पास वैलिड एयर ऑपरेटर परमिट है.
फ्लाईएसबीएस एविएशन आईपीओ जीएमपी
फ्लाईएसबीएस एविएशन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत नजर आया है. मंगलवार को इसके जीएमपी में और उछाल दर्ज किया गया. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, इसका जीएमपी 215 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी प्राइस बैंड के करीब पहुंच चुका है. 225 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, फ्लाईएसबीएस एविएशन SME आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 440 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर यानी 95 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सब्सक्रिप्शन की सड़क पर सरपट दौड़ा Highway Infra का IPO, क्रूज कंट्रोल पर GMP; जानें ब्रोकरेज की राय?

NSDL से बड़े IPO का लिस्टिंग के दिन हुआ ऐसा हाल, निवेशकों के हाथ लगा था इतना मुनाफा, क्या कल होगा कमाल?

BlueStone IPO: 11 अगस्त से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, शेयरडोल्डर्स में SK मुंजाल शामिल, प्रमोटर IITian
