पाक को घुटनों पर लाने वाली ब्रह्मोस का मेगा ऑर्डर! वायुसेना और नौसेना की बड़ी तैयारी, यहां पर होंगे तैनात
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की ताकत दिखाई, जिसने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया. भारत-रूस की संयुक्त तकनीक से बनी यह मिसाइल अपनी सुपरसोनिक गति और 800 किमी रेंज के लिए मशहूर है. इस सफलता के बाद वायुसेना और नौसेना ब्रह्मोस की बड़ी खेप खरीदने की तैयारी में हैं.

Brahmos Procurement After Operation Sindoor: भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का शानदार प्रदर्शन किया. इस ऑपरेशन में मिसाइल ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया था. चार दिन के इस संघर्ष में ब्रह्मोस की ताकत और सटीकता ने सबका ध्यान खींचा. यह मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से बनी है और इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्कवा नदियों के आधार पर ब्रह्मोस रखा गया था.
सेना और नौसेना का मेगा ऑर्डर
ऑपरेशन की सफलता के बाद भारतीय वायुसेना और नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइलों की बड़ी खेप खरीदने का फैसला किया है. नौसेना अपने वीर-श्रेणी (Veer-class) के युद्धपोतों के लिए और वायुसेना सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों के लिए इन मिसाइलों का उपयोग करेगी. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय जल्द ही एक उच्च-स्तरीय बैठक में इस खरीद को मंजूरी दे सकता है. इससे भारत की रक्षा क्षमता और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
ब्रह्मोस की खासियत
ब्रह्मोस मिसाइल अपनी सुपरसोनिक गति (मैक 2.8) और सटीक निशाने के लिए जानी जाती है. यह जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च की जा सकती है. पहले इसकी रेंज 290 किमी थी, जिसे अब अपग्रेड करके 800 किमी कर दिया गया है.
वैश्विक स्तर पर भारत की ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की तारीफ किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की क्षमता को देखा है. हमारे वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइल और ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत के ताकत साबित कर दिया है. ब्रह्मोस को फिलीपींस जैसे देशों को भी निर्यात किया जा रहा है. यह मिसाइल ना केवल भारत की रक्षा को मजबूत करती है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता में भी योगदान देती है.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 2 महीने बाद भी पाक को डराते हैं भारत के ये स्वदेशी हथियार, 3 दिन में ही दिखा दी औकात
ब्राह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलें
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें गेम चेंजर साबित हुईं. भारत ने जब इन मिसाइलों सुखोई-30MKI और नौसैनिक प्लेटफॉर्म से इस्तेमाल शुरू किया, तो पाकिस्तान कुछ घंटों में घुटनों पर आ गया था. इन मिसाइलों से भारत ने पाकिस्तान के तमाम एयर डिफेंस सिस्टम के साथ ही, रडार स्टेशन, अवाक्स और एयरबेस को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान न तो अपना बचाव करने की स्थिति में रहा और न भारत पर हमला कर पाने की स्थिति में था. इस तरह ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तानी डिफेंस को कुछ ही घंटे में पंगू कर दिया था.
Latest Stories

Noida के इस युवक के हाथ लगा कुबेर का खजाना, एक ही रात में खाते में आए 10,01,35,60,00,00,00… जानें पूरी डिटेल्स

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मचा हाहाकार, चंद सेकेंड में मलबा आया और तबाही मचा गया

भारत निकाल रहा ट्रंप टैरिफ का तोड़, 5 साल में खर्च होंगे 20000 करोड़, जानें कैसे मिलेगा फायदा
