Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई बहस के बीच डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स जबरदस्त रफ्तार में नजर आए. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद Paras Defence, Cochin Shipyard, Bharat Electronics और NIBE जैसे डिफेंस स्टॉक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया. देखें पूरी सूची.

ऑपरेशन सिंदूर और डिफेंस स्टॉक Image Credit: @AI/Money9live

Operation Sindoor and Defence Stock: संसद के मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष बहस हो रही है. इस बहस से पहले और इसके बाद देशभर में सुरक्षा और स्ट्रैटेजिक पॉलिसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई. खासकर, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 आम नागरिक मारे गए थे, के जवाब में भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश की रक्षा नीति को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया था. भारत की इस सैन्य प्रतिक्रिया ने न सिर्फ कूटनीतिक हलकों में हलचल मचाई, बल्कि शेयर बाजार में भी डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने जोरदार छलांग लगाई है. निवेशकों की नजरें उन कंपनियों पर टिकी हुई थी जो भारत की रक्षा तैयारी और सैन्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं.

इस बहस के बीच यह जानना दिलचस्प होगा कि किन डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया था. यहां हमने पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ डिफेंस स्टॉक्स की जानकारी दी है जिनके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई थी.

Paras Defence

इस ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा तेजी पारस डिफेंस के स्टॉक में दर्ज की गई. तकरीबन 2 महीने के दौरान इस शेयरों में 83 फीसदी तक की तेजी आई. 22 अप्रैल को इसके शेयरों का भाव 530 रुपये था, वहीं अपने पीक लेवल जो कि 4 जुलाई था, तक शेयर के भाव 972 रुपये पर पहुंच गए थे. वहीं आज यानी सोमवार, 28 जुलाई की बात करें तो स्टॉक लाल रंग में कारोबार करते हुए 704.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में स्टॉक का भाव 8 फीसदी चढ़ा वहीं 5 साल के दौरान शेयरों में 197 फीसदी तक की तेजी आई.

ऑर्डर बुक– पारस डिफेंस एंड स्पेस टेकनोलॉजी का ऑर्डर बुक 31 मार्च, 2025 तक 900 करोड़ रुपये तक दर्ज किया.

Cochin Shipyard

ये भी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली एक सरकार कंपनी है. यह  भारत की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और रखरखाव की फैसिलिटी में से एक है. 22 अप्रैल से 6 जून के बीच इस स्टॉक में 60 फीसदी तक की तेजी आई. इसके शेयरों का भाव 1490 रुपये से चढ़कर 2392 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, सोमवार, 28 जुलाई को स्टॉक लाल निशान में कारोबार करते हुए 1,754 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 सालों में शेयर का भाव 960 फीसदी तक बढ़ा है.

ऑर्डर बुक- 19 जून तक कोचिन शिपयार्ड का ऑर्डर बुक 21,500 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इसमें 52 फीसदी ग्रीन शिप भी शामिल हैं.

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली एक नवरत्न कंपनी है. इसके शेयरों में पहलगाम हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तकरीबन 2 महीने के अंतराल में 43 फीसदी तक की तेजी आई. इस दौरान इसके शेयरों का भाव 303 रुपये (22 अप्रैल) से बढ़कर 435 रुपये (1 जुलाई) तक  पहुंच गया. हालांकि, सोमवार यानी 28 जुलाई को इसके स्टॉक लाल निशान में कारोबार करते हुए 389 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 सालों में स्टॉक का भाव 1,109 फीसदी तक चढ़ा है.

ऑर्डर बुक- 1 अप्रैल, 2025 तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

NIBE

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था. तकरीबन 2 महीने के अंतराल में (22 अप्रैल से 11 जून तक) इस स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी आई थी. इस दौरान इसका भाव 1540 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 1900 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद लगातार हुए बिकवाली से शेयरों के भाव में गिरावट आ गई. सोमवार, 28 जुलाई को शेयर 5.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1748 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस स्टॉक ने 1 महीने में 4.20 फीसदी की तेजी दिखाई. वहीं 5 साल में इस स्टॉक का भाव 16,662 फीसदी तक चढ़ा.

ऑर्डर बुक- NIBE के टोटल ऑर्डर की जानकारी फिलहाल नहीं है. लेकिन कंपनी को आखिरी बार 11 जून को ऑर्डर मिला जिसका वैल्यू 23.33 करोड़ रुपये था.

Hindustan Aeronautics

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में इस दौरान 20 फीसदी तक की तेजी आई. इस दौरान इसके शेयरों के भाव 4285 रुपये (22 अप्रैल) से बढ़कर 5166 रुपये (16 मई के आसपास) पर पहुंच गया. इसके बाद शेयरों में बिकवाली देखी गई. आज की बात करें तो सोमवार, 28 जुलाई को कंपनी के शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए 4,508 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 साल में स्टॉक का भाव 933 फीसदी तक चढ़ा है.

ऑर्डर बुक- वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक, इस कंपनी का ऑर्डर बुक 1,89,300 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Mazagon Dock Shipbuilders

डिफेंस सेक्टर के इस स्टॉक में 1 महीने के दौरान 37 फीसदी तक चढ़ा है. 22 अप्रैल को इस शेयर का भाव 2755 रुपये था वहीं 29 मई तक इसका भाव बढ़कर 3778 रुपये पर पहुंच गया. मौजूदा समय की बात करें तो सोमवार, 28 जुलाई को ये शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए 2790 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में इसके भाव में तकरीबन 13 फीसदी की तेजी आई. वहीं 5 साल में यह 2483 फीसदी बढ़ा है.

ऑर्डर बुक- 1 मार्च, 2025 तक Mazagon Dock का ऑर्डर बुक 32,260 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

एक नजर में सारी बातें

कंपनी का नामशेयर प्राइस (22 अप्रैल)हाई प्राइस (तारीख सहित)करेंट प्राइस (28 जुलाई)रिटर्न (%)ऑर्डर बुक (₹ करोड़)
Paras Defence₹530₹972 (4 जुलाई)₹704.7083%₹900 (31 मार्च 2025 तक)
Cochin Shipyard₹1490₹2392 (6 जून)₹175460%₹21,500 (19 जून तक)
Bharat Electronics₹303₹435 (1 जुलाई)₹38943%₹71,650 (1 अप्रैल 2025 तक)
NIBE₹1540₹1900 (11 जून)₹174823%डेटा उपलब्ध नहीं
Hindustan Aeronautics₹4285₹5166 (16 मई के आसपास)₹450820%₹1,89,300 (FY 2024–25 तक)
Mazagon Dock₹2755₹3778 (29 मई)₹279037%₹32,260 (1 मार्च 2025 तक)

ये भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर कंपनी को विदेश से धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर, नतीजे भी दमदार, MOFS दे चुका है Buy रेटिंग

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सूचना के उद्देश्य से तैयार की गई है. इसमें दी गई किसी भी कंपनी या शेयर पर चर्चा निवेश सलाह नहीं मानी जानी चाहिए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें. शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है.