Closing Bell: निफ्टी 24700 से नीचे और सेंसेक्स 560 अंक गिरा, निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा; फार्मा चमका
Closing Bell: पिछले तीन सत्रों में हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को 1,950 अंक या 2.4 फीसदी तक गिरा दिया है, जबकि निफ्टी 50 में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है. सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों को 12 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,700 पर बंद हुआ.

Closing Bell: कोटक महिंद्रा बैंक के निराशाजनक नतीजों और अमेरिकी ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में मार्केट लाल निशान में बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों से गिर रहा है, क्योंकि 1 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आने के साथ भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी की आशंका, लगातार विदेशी पूंजी की निकासी और पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों ने निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता को कम कर दिया है.
सोमवार 28 जुलाई को सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,463.09 के मुकाबले 81,299.97 पर खुला और लगभग 700 अंक या 0.84 फीसदी गिरकर 80,776.44 के निचले स्तर पर आ गया. एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 0.80 फीसदी गिरकर 24,646.60 के निचले स्तर पर आ गया. 28 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,700 पर बंद हुआ.
लाल निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 80,891.02 पर और निफ्टी 156.10 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ. लगभग 1206 शेयरों में तेजी आई, 2767 शेयरों में गिरावट आई और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरा.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) |
श्रीराम फाइनेंस | 2.62 |
सिप्ला | 2.45 |
हीरो मोटोकॉर्प | 1.45 |
एशियन पेंट | 1.00 |
HUL | 0.98 |
टॉप लूजर्स
सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर में कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक शामिल थे.
फार्मा छोड़ सभी इंडेक्स टूटे
फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई, मीडिया इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1-1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
ट्रेड हाइलाइट्स
- सीडीएसएल के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी घटकर 102 करोड़ रुपये रहा.
- कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में पहली तिमाही के सुस्त प्रदर्शन के बाद 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट.
- लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट.
12 लाख करोड़ साफ
निवेशकों की संपत्ति केवल तीन दिनों में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 23 जुलाई के 460.35 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 448 लाख करोड़ रुपये रह गया है. सिर्फ सोमवार को बाजार ने लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का सफाया कर दिया और कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 451.7 लाख करोड़ रुपये से गिर गया.
पिछले तीन सत्रों में हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को 1,950 अंक या 2.4 फीसदी तक गिरा दिया है, जबकि निफ्टी 50 में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है.
Latest Stories

Waaree Energies Q1FY26 Results: कंसोलिडेटेड PAT 89 फीसदी बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,426 करोड़ पहुंचा

Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
