NTPC Green Q1 Result: मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 220 करोड़ हुआ, इस साल शेयर में आई है इतनी गिरावट

NTPC Green Energy Q1 Result: जून तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन का मुनाफा साल दर साल आधार पर 59 फीसदी बढ़ा है. एनटीपीसी ग्रीन ने तिमाही के दौरान 260 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ी, जिससे इसकी कुल चालू क्षमता 3.4 गीगावाट हो गई. इस साल अब तक एनटीपीसी ग्रीन के शेयर में लगभग 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड. Image Credit: Money9live

NTPC Green Energy Q1 Result: एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने सोमवार 28 जुलाई को वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. जून तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन का मुनाफा साल दर साल आधार पर 59 फीसदी बढ़ा है. जोरदार ऑपरेशनल प्रदर्शन के दम पर एनटीपीसी ग्रीन का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया.

रेवेन्यू में भी उछाल

जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 680 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 578 करोड़ रुपये की तुलना में 17.6 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. ऑपरेशनल एसेट्स में बेहतर क्षमता उपयोग और न्यू रिन्यूएबल परियोजनाओं के चालू होने से रेवेन्यू में वृद्धि हुई.

कंपनी का EBITDA

कंपनी का EBITDA 603 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 512 करोड़ रुपये से 17.8 फीसदी अधिक है. खर्चों में बढ़ोतरी के बावजूद, NGEL ने फ्लैट EBITDA मार्जिन 88.6 फीसदी पर रहते हुए स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी.

कंपनी ने बढ़ाई कैपेसिटी

एनटीपीसी ग्रीन ने तिमाही के दौरान 260 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ी, जिससे इसकी कुल चालू क्षमता 3.4 गीगावाट हो गई, जबकि 7.4 गीगावाट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है. रिन्यूएबल सोर्स से कुल उत्पादन साल-दर-साल 26 फीसदी बढ़कर 2,010 मिलियन यूनिट हो गया, जिसका मुख्य कारण हाई सोलर प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और अनुकूल मौसम की स्थिति रही.

पावर परचेजिंग एग्रीमेंट

NGEL ने एग्जीक्यूशन की गति बढ़ाने और लॉन्ग टर्म बिजली खरीद समझौते (PPA) सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों पर भी प्रकाश डाला. 30 जून 2025 तक, कंपनी ने अपनी 96 फीसदी से अधिक चालू क्षमता को लॉन्ग टर्म बिजली खरीद समझौतों के तहत जोड़ लिया था, जिससे स्थिर कैश फ्लो सुनिश्चित हुआ. सोमवार 28 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 107.29 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस साल अब तक शेयर में लगभग 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: EV स्टॉक का बंपर धमाल, 10 फीसदी की छलांग लगा पहुंचा 50 के पार, जानें- कंपनी का पूरा हिसाब-किताब