लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- 24 कैरेट का भाव

Gold Price Today: सोमवार 28 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण सोने का कारोबार पॉजिटिव, लेकिन लगभग स्थिर दायरे में रहा.

सस्ता हुआ सोना Image Credit: Getty image

Gold Price Today: अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के बाद स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण सोमवार 28 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे सुरक्षित निवेश की मांग कम हुई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत शनिवार को 600 रुपये की गिरावट के साथ 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

कितना सस्ता हुआ सोना?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को यह 500 रुपये की गिरावट के साथ 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर बंद हुई. पिछले बाजार सत्र में भाव 98,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतें

इसके अलावा, सोमवार को चांदी की कीमतें 1,000 रुपये घटकर 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गईं. शनिवार को चांदी 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इस बीच, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड और चांदी क्रमशः 3,337.95 डॉलर और 38.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहे थे.

सीमित दायरे में सोने की कीमतें

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले सप्ताह डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण सोने का कारोबार पॉजिटिव, लेकिन लगभग स्थिर दायरे में 3,335 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा.

अमेरिका और यूरोपीय संघ की ट्रेड डील

अमेरिका ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसमें अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले अधिकांश यूरोपीय सामानों पर 15 फीसदी टैरिफ और 27 देशों के समूह द्वारा अमेरिकी उद्योग में सैकड़ों अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता शामिल है. यह समझौता पिछले सप्ताह हुए अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की तरह ही है.

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों, जिनमें बेरोजगारी के दावे और दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े शामिल हैं, पर कड़ी नज़र रखेंगे.

टैरिफ संबंधी चिंताएं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापार आशावाद और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच बुल्स सतर्क बने रहने के कारण सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है. गांधी ने आगे कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताओं में कमी के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में गिरावट के कारण पिछले सप्ताह सर्राफा की कीमतों में गिरावट आई.

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के साथ तनाव को कम करके अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बाजार की चिंताओं को कम किया. उन्होंने कहा कि दोनों फैक्टर्स ने अमेरिकी डॉलर की तेजी में योगदान दिया, जो लगातार तीसरे दिन बढ़ा है और कीमती धातुओं की कीमतों पर नेगेटिव प्रभाव डाल रहा है.

यह भी पढ़ें: EV स्टॉक का बंपर धमाल, 10 फीसदी की छलांग लगा पहुंचा 50 के पार, जानें- कंपनी का पूरा हिसाब-किताब