EV स्टॉक का बंपर धमाल, 10 फीसदी की छलांग लगा पहुंचा 50 के पार, जानें- कंपनी का पूरा हिसाब-किताब
Mercury EV-Tech Share: तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में कई कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं, जिसका असर उनकी बैलेंसशीट और शेयरों पर नजर आ रहा है. ऐसी ही एक कंपनी है मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड, जो ईवी सेक्टर में काम करती है. इसके शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है.

Mercury EV-Tech Share: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से इकोसिस्टम तैयार हो रहा है. सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और उसकी कोशिश फ्यूल पर से निर्भरता को कम करने की है. तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में कई कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं, जिसका असर उनकी बैलेंसशीट और शेयरों पर नजर आ रहा है. ऐसी ही एक कंपनी है मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड, जो ईवी सेक्टर में काम करती है. सोमवार 28 जुलाई को इसके शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली. मर्करी ईवी-टेक के शेयर करीब 10 फीसदी उछले. शेयर 49.29 रुपये पर ओपन हुए और 53.38 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे.
मर्करी ईवी टेक ने भावनगर में जशोनाथ सर्कल के पास एक नए ईवी शोरूम का उद्घाटन किया है, जो इसे ‘मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करता है. इसमें दोपहिया वाहनों से लेकर टेम्पो तक विविध प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की योजना है.
स्टॉक प्राइस हिस्ट्री
मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड का पिछला बंद भाव 48.53 रुपये प्रति शेयर था. शेयर का 52 वीक का हाई 139.20 रुपये है और न्यूनतम मूल्य 48.26 रुपये प्रति शेयर रहा है. अगर शेयर की चाल पर नजर डालें, तो पिछले एक साल में इसकी चाल नेगेटिव रही है. मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 25 फीसदी से अधिक टूटे हैं. हालांकि, पिछले तीन साल में इस स्टॉक की कीमत 1687 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

टेक्निकल चार्ट पर शेयर
अगर टेक्निकल देखें, तो स्क्रीनर के अनुसार स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (PE Ratio) रेशियो 126 है.
- P/E रेश्यो बताता है कि निवेशक 1 रुपये की कमाई के लिए कितनी कीमत देने को तैयार हैं.
- P/E 126 का मतलब है कि निवेशक 1 रुपये की कमाई के लिए 126 रुपये दे रहे हैं.
- इसका मतलब यह है कि स्टॉक का P/E रेश्यो हाई है.
बुक वैल्यू
अगर मर्करी ईवी-टेक की बुक वैल्यू पर नजर डालें, तो प्राइस बुक वैल्यू (P/B Ratio)14.6 है. यानी शेयर की कीमत बुक वैल्यू से काफी ऊपर है. बुक वैल्यू किसी कंपनी की कुल संपत्ति (Assets) में से कुल देनदारियां (Liabilities) घटाने के बाद जो बचता है, उसे कहा जाता है.
किसके पास कितनी हिस्सेदारी?
स्क्रीनर के अनुसार, जून 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.17 फीसदी थी. FIIs के पास 1.90 फीसदी स्टेक था. सरकार के पास भी 0.01 फीसदी हिस्सेदारी थी और पब्लिक होल्डिंग 38.92 फीसदी थी.
ट्रेंडलाइन के अनुसार, मर्करी ईवी टेक का डे रिलेटिव स्ट्रेंथ इडेक्स (RSI) 22.6 है. 30 से नीचे RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है. इसका मतलब है कि स्टॉक में उछाल आ सकता है.
क्या करती है कंपनी?
गुजरात बेस्ड एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में मर्करी ईवी टेक व्यापक एंड-टू-एंड EV सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इसमें बैटरी, चेसिस और मोटर कंट्रोलर जैसे आवश्यक कॉम्पोनेंट का इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग शामिल है. कंपनी वडोदरा में भारत की सबसे बड़ी लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी डेवलप कर रही है, जिसकी क्षमता 3.2 गीगावाट है. इस प्लांट से पायलट प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है, जो ईवी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) एप्लिकेशन में एक विस्तृत रेंज के लिए विभिन्न बैटरी केमिकल का उत्पादन करेगी.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies Q1FY26 Results: कंसोलिडेटेड PAT 89 फीसदी बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,426 करोड़ पहुंचा

Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
