Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Adani Green Energy का Q1 FY26 में नेट प्रॉफिट 60% बढ़ाकर 713 करोड़ पहुंच गया है. वहीं, इस दौरान कंपनी के एनर्जी सेल्स बिजनेस में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 10,479 MU हो गई है. वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4,006 करोड़ रहा.

अडानी ग्रीन एनर्जी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Green Energy ने Q1FY26 में मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किया हैं. इसके साथ ही कंपनी ने ऑपरेशनल एक्सीलेंस और ESG लीडरशिप का प्रदर्शन करते हुए क्लीन एनर्जी सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत किया है. नतीजे संकेत देते हैं कि कंपनी भारत के रिन्युएबल एनर्जी टारेगट को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि लक्ष्य 2030 तक 50 GW रिन्युएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना चाहती है. इसमें 5 GW हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज शामिल होगा.

एनर्जी सेल्स में रिकॉर्ड ग्रोथ

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 10,479 मिलियन यूनिट की रिकॉर्ड एनर्जी सेल्स दर्ज की है. सालाना आधार पर कंपनी की एनर्जी सेल्स में 42% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?

Q1 FY26 में AGEL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 60% बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 446 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह कंपनी का कुल रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 4,006 करोड़ पर पहुंचा. जबकि, पावर सप्लाई से मिलने वाले रेवेन्यू में 31% की बढ़ोतरी हुई है. यह अब 3,312 करोड़ हो गया है. इस दौरान कंपनी के EBITDA में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 3,108 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन 92.8% रहा, जो पूरी इंडस्ट्री में सबसे अच्छा है. इसके अलावा कैश प्रॉफिट 25% बढ़कर 1,744 करोड़ हो गया है.

मापदंडQ1 FY25Q1 FY26वृद्धि (%)
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट₹446 करोड़₹713 करोड़60%
कुल रेवेन्यू₹3,112 करोड़₹4,006 करोड़29%
पावर सप्लाई रेवेन्यू₹2,528 करोड़₹3,312 करोड़31%
EBITDA₹2,374 करोड़₹3,108 करोड़31%
EBITDA मार्जिन92.6%92.8%
कैश प्रॉफिट₹1,394 करोड़₹1,744 करोड़25%
ऑपरेशनल क्षमता10.9 GW15.8 GW45%
ऊर्जा बिक्री7,386 MU10,479 MU42%

क्या है कंपनी की आगे की योजना?

सीईओ आशीष खन्ना का कहना है कि Q1 FY26 में कंपनी ने 1.6 GW ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी है. पिछले 12 महीनों में 4.9 GW का विस्तार किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 50 GW नवीकरणीय क्षमता हासिल कना है.

रिन्युएबल एनर्जी प्रोडक्शन

सालाना आधार पर कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता 45% 15.8 GW तक पहुंच गई है. खासतौर पर खवडा (गुजरात), राजस्थान और आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर क्षमता जोड़ने से यह वृद्धि संभव हुई है. कंपनी ने खवडा में 2,463 MW सोलर और 585 MW विंड के साथ 534 MW हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी उत्पादन की क्षमता हासिल की है. इसके अलावा राजस्थान में 1,050 MW सोलर और आंध्र प्रदेश में 250 MW सोलर एनर्जी की क्षमता हासिल की है. कंपनी खवडा में 30 GW क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र विकसित कर रही है, जिसमें 5.6 GW पहले से चालू हो चुका है.

ESG और तकनीकी नेतृत्व

AGEL ने FTSE Russell ESG स्कोर में ग्लोबल अल्टरनेटिव इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में पहला स्थान प्राप्त किया. कंपनी को Reuters Global Energy Transition Awards 2025 में भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही एडवांस्ड बाइफेसियल सौर मॉड्यूल, 5.2 MW पवन टरबाइन, और वाटरलेस रोबोटिक क्लीनिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए AGEL ने अपनी ऑपरेशनल दक्षता और स्थिरता में सुधार किया.