Waaree Energies Q1FY26 Results: कंसोलिडेटेड PAT 89 फीसदी बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,426 करोड़ पहुंचा
Waaree Energies ने Q1 FY26 में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 89% बढ़कर 745 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 4,426 करोड़ रहा. इसके साथ ही कंपनी ने 2,754 करोड़ के कैपेक्स की योजना पेश की है, जिससे इसकी सोलर मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आने की उम्मीद है.

देश की अग्रणी सोलर मॉड्यूल निर्माता Waaree Energies ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड PAT सालाना आधार पर 89% बढ़कर 745 करोड़ पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 394 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कंपनी ने विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
Waaree Energies ने अपना रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता में तेजी से विस्तार किया है. इसके अलावा कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता में सुधार हुआ है. कंपनी ने लागत कम करने और हाई वैल्यू उत्पादों के उत्पादन पर जोर दिया, जिससे मार्जिन में मजबूती आई है. इसके साथ ही, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती सोलर एनर्जी की मांग ने कंपनी की बिक्री को बढ़ावा दिया है.
राजस्व में 30 फीसदी का उछाल
FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 4,426 करोड़ रहा. सालाना आधार पर कंपनी ने इसमें 30 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. एक साल पहले की समान अवधि के दौरान रेवेन्यू 3,409 करोड़ रुपये रहा था.
कैपेक्स से बढ़ेगा उत्पादन
कंपनी नतीजों के साथ ही ने अपने विस्तार की योजना का भी ऐलान किया है. Waaree Energies के बोर्ड ने 2,754 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बनाएगी. इससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी.
उम्मीद से बेहतर नतीजे
ब्रोकरेज हाउस Kotak Institutional और Nuvama Securities ने अनुमान लगाया था कि कंपनी का प्रॉफिट 649 से 652 करोड़ के बीच रह सकता है. लेकिन, इन अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने 745 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. एनालिस्टों का मानना है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रहा, जिससे भविष्य में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.
कैसी रही बाजार की प्रतिक्रिया?
कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. लेकिन 28 जुलाई को कंपनी के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. BSE पर शेयर 3,097.4 रुपये पर बंद हुआ. माना जा रहा है कि निवेशकों ने मुनाफावसूली की है क्योंकि, पिछले 6 महीने में शेयर प्राइस में 48 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
Latest Stories

इंडेक्स में हेरफेर पर SEBI के सवालों का जवाब देने के लिए Jane Street ने मांगा समय, बाजार में निगरानी बढ़ी

Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
