SBI UPI सर्विस 6 अगस्‍त को रहेगी डाउन, जानें कब से कब तक ठप रहेगी सेवा

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्‍टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल एसबीआई यूपीआई सर्विस अस्‍थायी तौर पर ठप रहेगी. मेंटेनेंस के लिए सेवाएं बंद रहेंगी. ऐसे में बैंक ने दूसरी सर्विस का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है.

sbi upi सर्विस रहेगी ठप Image Credit: money9

SBI UPI service: शॉपिंग से लेकर रोजमर्रा के पेमेंट के लिए आजकल ज्‍यादातर लोग यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर निर्भर हैं. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्‍टमर हैं तो अपने जरूरी काम जल्‍द निपटा लें, क्‍योंकि 6 अगस्‍त को एक निर्धारित समय में UPI सर्विस काम नहीं करेगी. जिससे किसी तरह का लेन-देन नहीं हो पाएगा. ये जानकारी बैंक ने खुद सोशल मीडिया हैंडल x पर पोस्‍ट करके दी.

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि पहले से तय मेंटेनेंस के कारण, SBI UPI सेवाएं 6 अगस्‍त 2025 को रात 01:00 बजे से 01:20 बजे तक अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. यानी यूपीआई सर्विस 20 मिनट के लिए बाधिक रहेगी. ग्राहक बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकें इसके लिए वे UPI Lite का उपयोग जारी रख सकते हैं. ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए बैंक ने खेद जताया है.

छोटे लेन-देन में कारगर UPI Lite

SBI ने सुझाव दिया है कि मेंटेनेंस के दौरान डिजिटल भुगतान के लिए ग्राहक UPI Lite का उपयोग कर सकते हैं. UPI Lite छोटे-मूल्य के लेनदेन के लिए बनाया गया है, जिसमें रियल-टाइम बैंक प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं होती. यह किराने की खरीदारी, ट्रांजिट किराया या चाय/कॉफी जैसे छोटे खर्चों के पेमेंट के लिए बेहतर है.

य‍ह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्‍ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

बढ़ाई थी लिमिट

दिसंबर 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की प्रति लेनदेन लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया था. साथ ही, UPI Lite वॉलेट की कुल सीमा को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया था.