Closing Bell: निफ्टी 24700 से नीचे और सेंसेक्स 308 अंक गिरकर बंद, दूसरे दिन भी ऑटो शेयरों में तेजी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के सत्र में गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो गया, लेकिन बाजार ने अपनी अधिकांश शुरुआती गिरावट की भरपाई कर ली और अंत में मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रात में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने बयान में भारत को काफी अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के बाद निवेशकों का रुझान सतर्क हो गया था.

शेयर बाजार में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारत के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार 5 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार किया, क्योंकि भारत का रूस से तेल के लगातार आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ की चेतावनियों के बीच निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ. 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,700 के नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.25 पर और निफ्टी 73.20 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,649.55 पर बंद हुआ. लगभग 1708 शेयरों में तेजी, 2184 शेयरों में गिरावट और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

एनएसई पर इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी रही.

शेयरउछाल (%)
टाइटन कंपनी2.02
मारुति सुजुकी1.44
एसबीआई लाइफ1.56
ट्रेंट1.35
इंडसइंड बैंक1.66

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा, जबकि बैंक, आईटी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, फार्मा, प्रत्येक में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

टॉप ट्रेड डील

  • पेटीएम ब्लॉक डील: 2.9% इक्विटी का ट्रांसफर, एंटफिन के बाहर निकलने की संभावना.
  • राजीव आनंद की एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4% से ज्यादा की उछाल.
  • गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में पहली तिमाही के मुनाफे में 56 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी और 2:1 बोनस इश्यू की घोषणा के बाद 10% की उछाल.
  • वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद आईनॉक्स इंडिया के शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट.
  • आदित्य इन्फोटेक के शेयर आईपीओ प्राइस से 51 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.

RBI के फैसले पर नजर

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर कहा कि पॉजटिव वैश्विक संकेतों के बावजूद, घरेलू बाजार नेगेटिव दायरे में सीमित रहे. रूसी तेल पर भविष्य में आयात प्रतिबंधों की चिंताओं के बीच तेल और गैस शेयरों में गिरावट आई. अमेरिका के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक, फार्मा और आईटी शेयरों में कमजोरी बनी रही. रुपये में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई. इसके विपरीत, जुलाई के कारोबार से ऑटो शेयरों में तेजी जारी है.

निवेशक अब आरबीआई के आगामी नीतिगत फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसके तहत बाजार को निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की मामूली उम्मीद है. फिलहाल, निवेशकों की प्राथमिकता घरेलू उपभोग-आधारित शेयरों और बाहरी फैक्टर्स के कारण सीमित अस्थिरता वाले क्षेत्रों पर है.

यह भी पढ़ें: NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, इतने रुपये में मिलेंगे 150 शेयर; जानें- कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन