टाटा मोटर्स का अनोखा रिकॉर्ड, बाजार में बना नंबर वन, इस वजह से खरीदने की लूट! RIL, SBI को भी पीछे छोड़ा
भारत के स्टॉक मार्केट में अब टाटा मोटर्स, यस बैंक और वोडाफोन आइडिया सबसे ज्यादा शेयरधारकों वाले शेयर बन चुके हैं. इन्होंने पहले के पसंदीदा शेयर जैसे रिलायंस पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को पीछे छोड़ दिया है.

Tata Motors News: शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है, और इसका असर अब कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी साफ नजर आ रहा है. टाटा मोटर्स, येस बैंक और वोडाफोन आइडिया अब भारत के सबसे ज्यादा शेयरधारकों वाले शेयर बन चुके हैं. इन कंपनियों ने हाल के वर्षों में रिलायंस पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
टाटा मोटर्स: सबसे ऊपर
टाटा ग्रुप की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के पास अब 67.5 लाख से ज्यादा शेयरधारक हैं. ये आंकड़ा 2020 के मुकाबले 3.4 गुना और 2015 के मुकाबले 15 गुना बढ़ा है, जब कंपनी के पास केवल 4.1 लाख निवेशक थे. शेयर बाजार में इस कंपनी की पकड़ अब काफी मजबूत मानी जा रही है.
येस बैंक और वोडाफोन आइडिया की रफ्तार
यस बैंक के शेयरधारकों की संख्या 63.5 लाख तक पहुंच गई है, जो 2020 से दोगुनी और 2015 से 3.5 गुना ज्यादा है. वहीं, वोडाफोन आइडिया में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस टेलिकॉम कंपनी के शेयरधारक अब 61.8 लाख हो गए हैं, जो कि 2020 के मुकाबले 6.5 गुना और 2015 के मुकाबले 27 गुना अधिक है.
क्या है इसके पीछे की वजह?
- सस्ते शेयर: येस बैंक और वोडाफोन आइडिया जैसे शेयरों की कीमत कम होने से निवेशकों को लगता है कि ये “सस्ते” हैं और भविष्य में ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
- टर्नअराउंड स्टोरी: जिन कंपनियों का प्रदर्शन कुछ समय से कमजोर रहा है, उनमें निवेशक उम्मीद करते हैं कि ये फिर से उभरेंगी और उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा.
- मोमेंटम ट्रेडिंग: तेजी से भागते शेयरों में निवेशक अक्सर आकर्षित होते हैं, भले ही उनका वैल्यूएशन ज्यादा हो.
अन्य कंपनियां भी दौड़ में
टाटा मोटर्स, यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के अलावा, टाटा स्टील ने भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है, जिसके शेयरधारक अब 58.2 लाख पहुंच गए हैं. इसके अलावा, टाटा पावर, एनटीपीसी, एनएचपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस पावर जैसी कंपनियों में भी निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2015 और 2020 में रिलायंस पावर सबसे ज्यादा शेयरधारकों वाली कंपनी थी, लेकिन अब वह पीछे रह गई है.
इसे भी पढ़ें- ₹3 वाला शेयर ₹57 पर पहुंचा, निचले स्तर से 969% की तेजी, कंपनी पर जीरो कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24700 से नीचे और सेंसेक्स 308 अंक गिरकर बंद, दूसरे दिन भी ऑटो शेयरों में तेजी

₹9 से ₹672 तक की अंधाधुंध रैली, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹1 लाख को बना दिया ₹72 लाख!

कल शेयर में लगा अपर सर्किट, आज कंपनी की ट्रेडिंग पर रोक, जानें क्या हुआ ऐसा, अनिल अंबानी से रहा है नाता
