Oben Electric ने लॉन्च की Rorr EZ Sigma ई-बाइक, 175 Km रेंज, 1.5 घंटे में 80% चार्ज; इतनी है कीमत

Oben Electric ने नई Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस बाइक की रेंज 175 किमी है. इसकी एडवांस्ड LFP बैटरी महज 1.5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है. बाइक की बुकिंग 2,999 में की जा सकती है और डिलीवरी 15 अगस्त से शुरू होगी.

ओबेन की रोर सिग्मा ई-बाइक Image Credit: Oben Website

Oben Electric Rorr EZ Sigma Launch: भारतीय इलेक्ट्रिक Two Wheeler कंपनी Oben Electric ने मंगलवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है. बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक वैरिएंट 3.4 kWh बैटरी पैक वाला है और एक 4.4 kWh का है.

क्या है डिस्काउंट और ऑफर?

कंपनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि फिलहाल दोनों वैरिएंट के इंट्रोडक्टरी ऑफर दिया गया है, जिसके तहत कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर 30 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 3.4 kWh बैटरी पैक वाले वैरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1.47 लाख रुपये रखा गया है. वहीं, 4.4 kWh बैटरी पैक वाले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि फिलहाल, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 3.4 kWh वाला वैरिएंट 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर मिल रहा है. वहीं, 4.4 kWh वाला वैरिएंट 1.37 लाख रुपये का मिल रहा है.

बुकिंग और डिलीवरी कब?

Oben ने अपनी वेबसाइट और Amazon के जरिये Rorr EZ Sigma की बुकिंग शुरू कर दी है. बाइक के किसी भी वैरिएंट की बुकिंग 2,999 रुपये में की जा सकती है. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि बाइक की डिलीवरी 15 अगस्त, 2025 से शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा जल्द ही देशभर में Oben शोरूम्स पर बाइक टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

कार जैसे फीचर्स धांसू फीचर्स

Rorr EZ Sigma में 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें नेविगेशन, कॉल, मैसेज और म्यूजिक अलर्ट्स का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है. बाइक को Photon White, Electro Amber, Surge Cyan और Electric Red कलर ऑप्शन में दिया गया है.

कैसी है बैटरी और परफॉर्मेंस?

Rorr EZ Sigma में एडवांस्ड LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह कन्वेंशनल NMC बैटरी की तुलना में 50% बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और डबल लाइफस्पैन देती है. इसके अलावा फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिससे 80% चार्जिंग महज 1.5 घंटे में हो जाती है.

स्पीड और रेंज कितनी?

3.4 kWh वैरिएंट की IDC रेंज 140 किमी है. इसका वजन 143 किग्रा है. इसके अलावा 4.4 kWh वैरिएंट की IDC रेंज 175 किमी व वजन 148 किग्रा है. दोनों वैरिएंट्स की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है. दोनों ही वैरिएंट 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ते हैं और 52 Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं. दोनों बाइक में तीन राइड मोड्स- Eco, City और Havoc आते हैं.

बिल्ड क्वालिटी और एडवांस्ड फीचर्स

इस बाइक को ARX फ्रेम पर बनाया गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है, जो इसे रफ रोड पर सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंसन का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक 230 मिमी वॉटर-वे‍डिंग कैपेबिलिटी के साथ आती है.

कनेक्टिविटी और वारंटी

ग्राहकों को Oben Electric ऐप की 1 साल की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी, जिसमें राइड ट्रैकिंग, GPS बेस्ड Find My Rorr, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, एंटी-थेफ्ट अलर्ट और 68,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों तक एक्सेस शामिल है. कंपनी ने Battery Protect 8/80 Plan के तहत 8 साल या 80,000 किमी बैटरी वारंटी (₹9,999) की पेशकश की है. इसके अलावा Geo-Fencing, Battery Theft Lock, Vandalism Protection के साथ ही Unified Brake Assist, Driver Alert System जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं.