NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, इतने रुपये में मिलेंगे 150 शेयर; जानें- कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
Knowledge Realty Trust IPO: इश्यू के साइज को देखते हुए यह 2025 का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा, जिससे NSDL तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अभी तक इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ बना हुआ है. यह आईपीओ पूरी तरह से 48 करोड़ यूनिट का एक फ्रेश इश्यू है.

Knowledge Realty Trust IPO: भारत का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के मार्केट में इन दिनों काफी हलचल है. लगातार कंपनियां खुद को दलाल स्ट्रीट पर होने वाले कारोबार में खुद को शामिल कर रही हैं. इस बीच एक और बड़ा आईपीओ मार्रेट में एंट्री के लिए तैयार है. इस बार नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट का आईपीओ है. ब्लैकस्टोन और सत्वा समूह द्वारा समर्थित एक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) 4,800 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के साथ बाजार में उतर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस पब्लिक ऑफर का साइज NSDL के 4,011 करोड़ रुपये के आईपीओ से बड़ा है.
कब होगा ओपन?
यह आईपीओ 5 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 अगस्त को तीन दिवसीय बोली के बाद बंद होगा. इश्यू के साइज को देखते हुए यह 2025 का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा, जिससे NSDL तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अभी तक इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ बना हुआ है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
यह आईपीओ पूरी तरह से 48 करोड़ यूनिट का एक फ्रेश इश्यू है और इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति यूनिट है. निवेशक कम से कम 150 यूनिट के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी शुरुआती निवेश लगभग 15,000 रुपये होगा. बिडिंग प्रक्रिया के बाद, आवंटन 12 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा लिस्टिंग 18 अगस्त को बीएसई और एनएसई दोनों पर निर्धारित है.
रिजर्व हिस्सा
यह इश्यू सेबी के REIT गाइडलाइंस के तहत तैयार किया गया है, जिसमें 75 फीसदी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 25 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. यह जून में 1,400 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद आया है, जो एंकर निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है. चूंकि आईपीओ आने वाला है, इसलिए कंपनी इस राशि का उपयोग अपनी एसेट्स एसपीवी से जुड़े कर्ज चुकाने में करने की योजना बना रही है.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो, वित्त वर्ष 2025 में नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट ने 3,930 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है. हालांकि, प्रॉफिट 34.5 फीसदी कम होकर 222.5 करोड़ रुपये रहा, जिसका मुख्य कारण 350.2 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा था.
इस इश्यू का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बैंक ऑफ अमेरिका और अन्य सहित अन्य टॉप लेवल निवेश बैंकों द्वारा किया जा रहा है.
कितनी बड़ी है कंपनी?
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट कोई साधारण REIT नहीं है. यह ग्रॉस एसेट्स वैल्यू (62,000 करोड़ रुपये) के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा REIT बनने की ओर अग्रसर है. मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम और गिफ्ट सिटी जैसे प्रमुख शहरों में फैले 29 ग्रेड A ऑफिस एसेट्स के पोर्टफोलियो के साथ, यह REIT 46 मिलियन वर्ग फुट से अधिक का लीज योग्य एरिया प्रदान करता है, जिसमें वन बीकेसी और सेसना बिजनेस पार्क जैसे पॉपुलर एड्रेस भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jyoti Global Plast IPO: पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब? जानें क्या है GMP का हाल

पहले ही दिन इस IPO पर 2.28 गुना लगा दांव, लेकिन GMP लुढ़का; जानें लिस्टिंग से कितना हो सकता है मुनाफा

कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्मीद
