46 रुपये के शेयर वाली कंपनी को रेलवे से मिला तगड़ा ऑर्डर, शेयर हुआ रॉकेट; ऑर्डर बुक में आई बहार
Abha Power and Steel Share: कंपनी भारतीय रेलवे, स्टील, सीमेंट, माइनिंग, बिजली और हेवी इंजीनियरिंग जैसे विविध उद्योगों को सर्विस प्रदान करती है. पिछले तीन महीने में आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.

Abha Power and Steel Share: रेलवे, माइनिंग, सीमेंट, पावर और हेवी इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में आयरन और स्टील कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में लगी आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड ने एक बड़ा ऑर्डर अपने नाम किया है. कंपनी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 1.74 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरो में जोरदार तेजी देखने को मिली है. नए ऑर्डर के झोली में आने से कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है. 1 अगस्त 2025 तक इसकी कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 26.70 करोड़ रुपये हो गई.
शेयर में जोरदार तेजी
83.65 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड के शेयर सोमवार को 46 रुपये के इंड्राडे हाई पर पहुंच गए, जो पिछले दिन के 42.20 रुपये के बंद भाव से लगभग 9 फीसदी अधिक है. उसके बाद से, शेयर में गिरावट आई है और यह 8.87 फीसदी की बढ़त के साथ 45.10 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी का कारोबार
कंपनी भारतीय रेलवे, स्टील, सीमेंट, माइनिंग, बिजली और हेवी इंजीनियरिंग जैसे विविध उद्योगों को सर्विस प्रदान करती है. भारतीय रेलवे के लिए इसके प्रोडक्ट्स में एसजीसीआई इंसर्ट, एडेप्टर, वाल्व कास्टिंग, सेंटरिंग डिस्क और ब्रेक सपोर्ट जैसी विशिष्ट वस्तुएं शामिल हैं. इसकी स्थापित क्षमता लगभग 14,400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें, तो आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के 30.64 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 35.78 करोड़ रुपये हो गया, जो 16.78 फीसदी की वृद्धि है. नेट प्रॉफिट भी 34.89 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में 2.35 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 3.17 करोड़ रुपये हो गया.
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट पिछले दो साल में क्रमशः 13.27 फीसदी और 110.95 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ा है.रिटर्न रेश्यो के संदर्भ में, कंपनी का ROCE और ROE क्रमशः 18.3 फीसदी और 18.2 फीसदी है. आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड की प्रति शेयर आय (EPS) 3.35 रुपये है, और इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.42x है.

कंपनी क्या बनाती है?
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड की स्थापना 2004 में हुई थी और यह एक भारतीय कंपनी है, जो आयरन एवं स्टील प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज की ढलाई और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी दो फाउंड्री, एसजी आयरन फाउंड्री और स्टील फाउंड्री, के साथ-साथ बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है.
पिछले 6 महीने में आई है बंपर तेजी
पिछले तीन महीने में आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 56 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है. एक महीने में स्टॉक ने 44 फीसदी से अधिक का जोरदार रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक सप्ताह में शेयर में 26 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Q1 में 2,674% प्रॉफिट ग्रोथ, 50 रुपये से कम कीमत, 500 करोड़ मार्केट कैप, क्या मल्टीबैगर बनेगा ये पैनी शेयर?

1 दिन में 10% भागा ये मल्टीबैगर स्टॉक! विदेशी प्रोजेक्ट से धड़ाधड़ भर रहा ऑर्डर बुक; 300% उछला कंपनी का प्रॉफिट

Waaree Energies का जलवा बरकरार, विदेशी निवेशकों ने 4 गुना बढ़ाई हिस्सेदारी; ऑर्डर बुक ₹47000 करोड़ पार
