भारत में सबसे ज्यादा बेचने वाली टू-व्हीलर कंपनी कौन सी है, 5वें नंबर पर Royal Enfield; जानें टॉप पर कौन काबिज

हीरो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनी है. सितंबर में इसने 6.46 लाख गाड़ियां बेचीं, जो बाकी कंपनियों से बहुत आगे है. पिछले महीने की तुलना में बाइक की बिक्री में 24.86 फीसदी और स्कूटर की बिक्री में 16.86 फीसदी का उछाल आया.

Honda, Hero, TVS Image Credit: Money 9

Top 5 Best-Selling Two-Wheeler: GST 2.0 लागू होने के बाद भारत में बाइक और कारों की मांग बहुत बढ़ गई है. खासकर त्योहारी सीजन और जीएसटी में कीमतों में कटौती ने बाइक कंपनियों की बिक्री को और बढ़ा दिया. ऐसे में आइए, सितंबर 2025 में भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा बेचने वाली टू-व्हीलर कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1) हीरो (Hero)

हीरो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनी है. सितंबर में इसने 6.46 लाख गाड़ियां बेचीं, जो बाकी कंपनियों से बहुत आगे है. पिछले महीने की तुलना में बाइक की बिक्री में 24.86 फीसदी और स्कूटर की बिक्री में 16.86 फीसदी का उछाल आया. सबसे खास बात यह है कि स्कूटर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 54.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हीरो की गाड़ियां सस्ती, टिकाऊ और हर क्लास के लिए उपयुक्त हैं.

2) होंडा (Honda)

होंडा ने भी त्योहारी सीजन और जीएसटी कटौती का फायदा उठाया. सितंबर में होंडा ने 5.05 लाख गाड़ियां बेचीं. पिछले साल की तुलना में 2.85 फीसदी और पिछले महीने की तुलना में 5.13 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई. होंडा की बाइक और स्कूटर अपनी विश्वसनीयता और अच्छे माइलेज के लिए जाने जाते हैं, जिसने इसे दूसरा स्थान दिलाया.

3) टीवीएस (TVS)

टीवीएस ने भी शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर में टीवीएस ने 4.13 लाख गाड़ियां बेचीं. पिछले महीने की तुलना में 6.19 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 11.96 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई. TVS की अपाचे सीरीज और इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ी है, जिसने इसे टॉप 3 में बनाए रखा. टीवीएस की गाड़ियां स्टाइल और तकनीक के लिए पसंद की जाती हैं.

4) बजाज (Bajaj)

बजाज की सिर्फ एक स्कूटर है, लेकिन फिर भी इसने शानदार बिक्री की. सितंबर में बजाज ने 2.73 लाख बाइक बेचीं. अगस्त में यह संख्या 1.8 लाख थी, यानी जीएसटी कटौती के बाद बिक्री में बड़ा उछाल आया. बजाज ने 350cc से ज्यादा की बाइकों पर जीएसटी बढ़ोतरी का बोझ खुद उठाया, जिससे ग्राहकों को सस्ती बाइक मिलीं और बिक्री बढ़ी. बजाज की बाइकें किफायती और टिकाऊ होने के लिए मशहूर हैं.

5) रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पसंदीदा बाइक कंपनियों में से एक है. सितंबर में इसने 1.13 लाख बाइक बेचीं, जो इसका अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. GST में कटौती की वजह से इसकी बाइक 22,000 रुपये तक सस्ती हो गईं. इससे पिछले महीने की तुलना में 9 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई. रॉयल एनफील्ड की बाइक अपने मजबूत लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़े: Tata Capital IPO: साल के सबसे बड़े इश्यू में निवेश से पहले जानें कंपनी की वित्तीय स्थिती कितनी स्टेबल, निवेश करना कितना सेफ