कितने तरह के होते हैं मोटरसाइकिल के टायर, जानें आपके लिए कौन है बेस्ट

मोटरसाइकिल के लिए सही टायर का चुनाव आपके राइडिंग अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है. हर टायर की पकड़, ट्रैक्शन और कीमत को ध्यान में रखते हुए समझें कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा टायर सबसे बेहतर है. चाहे आप शहर में चलाते हों या ट्रैक पर रेस करते हों, यह जानना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

बाइक के लिए बेस्ट टायर Image Credit: money9live.com

Motorcycle Tyres: मोटरसाइकिल चलाना बहुतों का शौक होता है. आपने कई लोगों को एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा होगा, जो आपको आकर्षित करती होंगी. आज कई ऐसी मोटरसाइकिलें हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है. हालांकि, अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो एक बात जरूर नोटिस की होगी कि अलग-अलग मोटरसाइकिलों के टायर अलग-अलग प्रकार के होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि मोटरसाइकिल के कितने तरह के टायर होते हैं, उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाता है और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा टायर सबसे बेहतर है.

एडवेंचर टायर (ऑफ-रोड टायर)

एडवेंचर टायर में आमतौर पर ब्लॉक पैटर्न वाला ट्रेड होता है, जो ढीली सतहों पर बेहतर पकड़ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, साथ ही चिकनी डामर वाली सड़कों पर भी अच्छा ट्रैक्शन प्रदान करता है. यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं—ऑन-रोड और ऑफ-रोड, जो परिस्थितियों के अनुसार इस्तेमाल किए जाते हैं.

स्ट्रीट/टूरिंग टायर (शहरी और लंबी दूरी के लिए)

ये टायर दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टायरों में शामिल हैं. इन्हें इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वे सूखी और गीली दोनों ही सतहों पर शानदार ट्रैक्शन दे सकें. स्ट्रीट/टूरिंग टायर आमतौर पर केटीएम ड्यूक जैसी बाइकों से लेकर बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली स्ट्रीट नेकेड बाइकों में इस्तेमाल किए जाते हैं, क्योंकि ये टरमैक और शहर की सड़कों के लिए बेहतर होते हैं.

सुपरस्पोर्ट टायर (रेसिंग टायर)

जो लोग हाई स्पीड पर रेस करना या ट्रैक राइडिंग करना पसंद करते हैं, उनके लिए ये टायर सबसे बेहतर होते हैं. ये आमतौर पर BMW S1000RR, Yamaha R1, Aprilia RSV4 जैसी हाई-परफॉर्मेंस बाइकों में पाए जाते हैं. इनका मुख्य फायदा बेहतर ग्रिप है, लेकिन इनका जीवनकाल अपेक्षाकृत कम होता है और इन्हें बार-बार बदलना पड़ता है, जिससे इनकी लागत बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च की सस्ती बाइक, 60 हजार से शुरू होती है कीमत; Hero को मिलेगी टक्कर

स्लिक्स टायर (ट्रैक टायर)

हर मोटरसाइकिल प्रेमी स्लिक्स टायर का एक सेट रखना और ट्रैक पर ले जाना पसंद करता है, लेकिन ये आम उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं होते. ये केवल रेसिंग ट्रैक पर ही इस्तेमाल किए जाते हैं. आम सड़कों पर इनका प्रयोग खतरनाक हो सकता है और इनकी कीमत भी काफी अधिक होती है.