भारत में VinFast की होगी एंट्री, VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs से टाटा, हुंडई सहित कइयों को मिलेगी कड़ी टक्कर
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी VinFast अब भारत में अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने जा रही है. कंपनी तमिलनाडु में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी तैयार कर रही है. इससे कई भारतीय कंपनियों को बड़ा टक्कर मिलने वाला है.
VinFast to launch VF6 and VF7: भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार हर दिन के साथ बड़ा और डिमांडिंग हो रहा है. लोग की पसंद में अब ईवी की मांग भी बढ़ रही है. इसी के साथ देश की बड़ी ऑटो कंपनियां नए पेशकश के साथ बाजार में उतारते रहते हैं. इसी कड़ी में अब वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast ने भी भारत में अपनी दस्तक देने की पूरी तैयारी में है. कंपनी ने भारत में अपने नए EV प्लांट के साथ एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया था अब वह देश में दो नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए कमर भी कस चुकी है.
VinFast की नजर खासतौर पर भारत में तेजी से बढ़ते SUV सेगमेंट पर है. कंपनी ने VF सीरीज की कारों पर काम तेज कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में VF6 और VF7 नाम की मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जिसकी लंबाई करीब 4.5 मीटर हो सकती है. इस कार का मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV, Maruti eVX और Toyota की आने वाली Urban Cruiser EV से होगा.
क्या है VF7 में खास?
वियतनाम में VinFast VF7 को दो FWD वैरिएंट मे पेश करता है. दोनों अलग-अलग पावरस्ट्रेन और बैटरी पैक के साथ आते हैं. बेस वैरिएंट में 130kW और 250 Nm का टॉर्क और 59.6kWh LFP बैटरी पैक का प्रोडक्शन करने वाली मोटर का इस्तेमाल करता है. टॉप वैरिएंट में 150 kW और 310 Nm का टॉर्क और 70.8kWh बैटरी पैक विकसित करने वाली एक मोटर है. वहीं रेंज की बात करें तो बेस वैरिएंट 430 किलोमीटर और टॉप वैरिएंट 496 किलोमीटर की रेंज देता है.
कार में बाहर की तरफ स्प्लिट हेडलैंप और रियल कॉम्बिनेशन लैम्प, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल और 20 इंच एलॉय व्हील्स हैं. इंटीरियर हाइलाइट्स में पैनोरमिक ग्लास रूफ, वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री, 8वे पावर ड्राइवर सीट और 12.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. सिक्योरिटी के आधार पर बात करें तो कंपनी ने इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलेजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी चीजों को शामिल किया है.
VF6
कंपनी भारत में जो दूसरी कार उतार सकती है, वह VF6 होगी. यह एंट्री-लेवल EV सेगमेंट की कार होगी और इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा से की जा सकती है. इसकी लंबाई 4,241 मिमी, चौड़ाई 1,834 मिमी और ऊंचाई 1,580 मिमी है. इसका इसके दो वैरिएंट मिलते हैं. एक मोटर के साथ जो 130kW और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है और दूसरा 150kW और 310 Nm का टार्क पैदा करती है.
भारत में बना रही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
VinFast की योजना भारत में न सिर्फ गाड़ियां बेचने की है, बल्कि यहां पर प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा. तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में कंपनी एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है, जहां EV के अलावा बैटरियों का निर्माण भी होगा. इससे कंपनी की लागत भी घटेगी और भारत में EV की कीमत ज्यादा किफायती हो सकेंगी. कुल मिलाकर VinFast की एंट्री से भारतीय EV बाजार में प्रतिस्पर्धा और ज्यादा बढ़ जाएगी. आने वाले समय में भारतीय ग्राहक अब घरेलू ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच से भी EV का विकल्प चुन सकेंगे.