Yamaha की ईवी मार्केट में जबरदस्त एंट्री, लॉन्च किए बाइक और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha ने भारत में एक साथ कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं जिनमें XSR155 बाइक, दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox-E और EC-06 तथा नया FZ-Rave शामिल है. XSR155 को 1.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि FZ-Rave की कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है. Aerox-E और EC-06 के साथ कंपनी ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री ली है.

Yamaha ने भारत में एक साथ कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं Image Credit:

Yamaha Launch: भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में यामाहा ने एक साथ कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी नई रेट्रो बाइक Yamaha XSR155, दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox-E और EC-06 तथा FZ सीरीज का नया मॉडल FZ-Rave पेश किया है. इन लॉन्च के साथ यामाहा ने भारत के ईवी मार्केट में एंट्री की है और अपने 150cc सेगमेंट को भी मजबूत किया है. कंपनी का उद्देश्य भारत में प्रीमियम और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दोनों सेक्टर में अपनी पकड़ बनाना है.

Yamaha XSR155

Yamaha XSR155 को 1,49,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह बाइक 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 13.5 kW पावर और 14.2 Nm टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर दिए गए हैं. बाइक चार रंगों में और दो एक्सेसरी पैक Scrambler और Cafe Racer के साथ उपलब्ध है.

Yamaha Aerox-E

Aerox-E भारत में यामाहा की पहली ईवी स्कूटर है. इसमें 9.4 kW पीक पावर मोटर और दो डिटेचेबल 3 kWh बैटरियां दी गई हैं. यह एक बार चार्ज में 106 किलोमीटर की रेंज देती है. स्कूटर में डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS, LED लाइटिंग और TFT डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं. साथ ही इसमें ऐप कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट की सुविधा भी है.

Yamaha EC-06

EC-06 को 4.5 kW मोटर और 4 kWh फिक्स्ड बैटरी के साथ पेश किया गया है जो 160 किमी की सर्टिफाइड रेंज देती है. इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, LED लाइट, कलर LCD डिस्प्ले और 24.5 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है. इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन टेलीमैटिक्स यूनिट भी मौजूद है जो स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करती है.

FZ-Rave

FZ-Rave को 1,17,218 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह 149cc एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 9.1 kW पावर जनरेट करता है. इसमें LED लाइटिंग, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS और 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. बाइक का वजन 136 किलोग्राम है, जिससे यह हल्की और आरामदायक राइडिंग अनुभव देती है.

भारत के लिए यामाहा की नई रणनीति

Yamaha Motor India Group के चेयरमैन इतारु ओटानी ने कहा कि भारत कंपनी की ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है. नई XSR सीरीज, इलेक्ट्रिक स्कूटर और FZ-Rave मॉडल भारत में कंपनी की मौजूदगी को मजबूत करेंगे. कंपनी का फोकस अब प्रीमियम मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों सेगमेंट में लीडरशिप हासिल करने पर है.

ये भी पढ़ें- Google Meet और मजेदार, अब सिर्फ 9 नहीं, पूरी Emoji लाइब्रेरी का मिलेगा एक्सेस! Apple यूजर्स को करना होगा इंतजार

यामाहा की योजना

कंपनी का कहना है कि नए मॉडल्स उसके लक्ष्य को सपोर्ट करेंगे जिसमें प्रीमियम बाइक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल और कॉमन कम्यूटर सेगमेंट सभी के लिए बेहतर मोबिलिटी सॉल्यूशन देना शामिल है. इन लॉन्च से यामाहा का भारत में ईवी और पेट्रोल दोनों मार्केट में मुकाबला और भी मजबूत होगा.