UPS Failed: पेंशन पर Budget 2026 में होगा बड़ा ऐलान?

सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराज़गी सामने आई है. ताज़ा संकेत बताते हैं कि करीब 96 फीसदी कर्मचारियों ने इस स्कीम को अपनाने से इनकार किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि UPS में पुरानी पेंशन योजना जैसी गारंटीड और सुनिश्चित पेंशन का भरोसा नहीं मिलता है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक सुरक्षा के लिए OPS जैसी व्यवस्था ज्यादा भरोसेमंद है.

अब सभी की नजरें Budget 2026 पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि सरकार पेंशन व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. खासतौर पर UPS में सुधार, कर्मचारियों के योगदान पर अतिरिक्त सरकारी हिस्सेदारी या न्यूनतम पेंशन की गारंटी जैसे विकल्पों पर काम हो सकता है. Budget में अगर कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखा गया तो यह UPS के भविष्य के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वहीं अगर ठोस बदलाव नहीं हुए तो UPS को लेकर असंतोष और गहराने की आशंका बनी रहेगी.

Short Videos