10 मिनट की डिलीवरी पर लगी रोक, सरकार का बड़ा फैसला; क्विक कॉमर्स कंपनियों पर लगेगी लगाम!
अब तक जिस 10 मिनट की सुविधा ने आपकी जिंदगी आसान की हुई थी. अब इस सुविधा पर सरकार ने रोक लगा दी है. सरकार के इस बड़े फैसले के बाद अब जेप्टो, ब्लिंकिट, स्विगी जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म्स 10 मिनट में डिलीवरी नहीं दे पाएंगे. आपको बता दें कि खुद श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सर्विस पर रोक लगाने की बात कही है. दरअसल, काफी समय से हैदराबाद में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक शख्स की मौत के बाद से इस सर्विस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, जिसमें डिलीवरी करने वाले एक शख्स की मौत हो गई थी. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…
बैठक में मंत्री ने कंपनियों से कहा कि वे फिक्स्ड डिलीवरी टाइम की प्रतिबद्धता को खत्म करें, क्योंकि इससे डिलीवरी पार्टनर्स पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और सड़क सुरक्षा से भी समझौता होता है. बैठक के बाद सभी क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनियों ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि वे अपने विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तय समय में डिलीवरी करने के दावे हटा देंगी.
More Videos
चीन की वजह से Reliance को रोकना पड़ा ये मेगा battery प्रोजेक्ट? अधूरा रह जाएगा Mukesh Ambani का यह सपना?
Gold-Silver सोने-चांदी की कीमतों ने ETF में बढ़ाया निवेश, AUM ₹2 लाख करोड़ के पार
Bank vs NBFC: Gold Loan में कौन मारेगा बाजी?




