Adani Group का ₹15,000 करोड़ का Resolution Plan मिला 93% वोट JAL की Insolvency में बड़ा मोड़

Adani Group ने Jaiprakash Associates के लिए ₹15,000 करोड़ का resolution plan NCLT में जमा करके insolvency केस को एक बड़ा मोड़ दे दिया है. इस प्रस्ताव को 93% वोटों की भारी मंजूरी मिली है, जिसके बाद डील अब अंतिम स्वीकृति के लिए NCLT की इलाहाबाद बेंच के पास चली गई है.

JAL पर ₹5.44 लाख करोड़ के बकाया दावे दर्ज होने के बावजूद Adani Group ने upfront payment, NCDs और staged payout वाले कॉम्बिनेशन के साथ सबसे मजबूत ऑफर रखा. इसी दम पर उसने Vedanta, Dalmia Bharat और Jindal Power जैसे बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ दिया.

डील को मंजूरी मिलती है तो Adani Group को नोएडा–ग्रेटर नोएडा में फैली 3,985 acres जमीन, 6.5 million tonnes की cement capacity, 24% JPV stake और 5 बड़े होटल्स सहित एक विशाल asset portfolio मिल जाएगा. इससे Adani Group की उत्तर भारत में real estate, cement, hospitality और infrastructure सेक्टर में पकड़ काफी मजबूत हो जाएगी.