अजित पवार का बैंक में कितना पैसा जमा, कितने की ज्वैलरी, खेती से लेकर कौन से प्रॉपर्टी में था निवेश

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता अजित पवार की गिनती राज्य के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसमें बैंक जमा शेयर निवेश सोना चांदी और महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

अजीत पवार की गिनती अमीर राजनेताओं में होती है. Image Credit: money9live

Ajit Pawar Net Worth: बुधवार सुबह एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई. वह महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम थे. वे कई बार राज्य के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीतिक अनुभव के साथ- साथ उनकी गिनती राज्य के अमीर नेताओं में होती थी. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा साझा किया था. इस जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. इसमें जमीन, मकान, बैंक डिपाजिट और इंवेस्टमेंट शामिल हैं. आइए जानते हैं उनकी संपत्ति से जुड़ी पूरी जानकारी.

कितनी है कुल नेटवर्थ

चुनावी हलफनामे के अनुसार अजीत पवार की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी देनदारी भी घोषित की है. उन पर करीब 21 करोड़ रुपये का कर्ज बताया गया है. संपत्ति और देनदारी को मिलाकर उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत मानी जाती है. वे महाराष्ट्र के सबसे संपन्न नेताओं में गिने जाते हैं.

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा

हलफनामे के मुताबिक अजित पवार और उनके परिवार के पास लाखों रुपये नकद मौजूद थे. विभिन्न बैंकों में करोड़ों रुपये की जमा डिपॉजिट दर्ज है. केवल बैंक डिपॉजिट ही करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक बताए गए हैं. उनकी पत्नी के खातों में भी बड़ी रकम जमा है. इसके अलावा पोस्टल सेविंग और एनएसएस में भी निवेश किया गया है. खास बात यह है कि किसी बीमा पॉलिसी का जिक्र नहीं किया गया.

शेयर और गहनों में निवेश

अजित पवार ने शेयर बॉन्ड और डिबेंचर में भी निवेश किया है. उनके नाम पर करीब 24 लाख रुपये के शेयर दर्ज हैं. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी शेयर बाजार में निवेश किया है. सोने और चांदी के गहनों की कीमत भी लाखों रुपये में बताई गई है. उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ रुपये से अधिक के गहने घोषित किए गए हैं. इसके अलावा उनके पास महंगी गाडियां भी हैं.

ये भी पढ़ें- अजित पवार की विमान हादसे में मौत, बारामती में लैंडिग के दौरान हुआ क्रैश; 6 लोगों की मौत

जमीन और मकान

अजित पवार और उनके परिवार के पास करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें कृषि भूमि और गैर कृषि भूमि दोनों शामिल हैं. कृषि जमीन की कीमत 13 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. गैर कृषि जमीन की कीमत 37 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा उनके नाम पर कॉमर्शियल इमारत और कई रिहायशी मकान दर्ज हैं. उनकी पत्नी के नाम पर भी कई कीमती फ्लैट और घर हैं.