India–EU FTA: यूपी समेत इन 12 राज्‍यों को मिलेगा सबसे ज्‍यादा फायदा, ₹6.4 लाख करोड़ तक का लगेगा जैकपॉट

India–EU FTA से भारत के निर्यात को करीब ₹6.4 लाख करोड़ तक का बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे MSMEs, किसान और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सीधा फायदा होगा. इस समझौते से यूपी समेत महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के टेक्सटाइल, लेदर, ज्वेलरी, फार्मा और सीफूड सेक्टर में रोजगार व ऑर्डर बढ़ेंगे. टैरिफ खत्म होने से भारतीय उत्पाद EU बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे और देश की ग्लोबल सप्लाई चेन में भूमिका मजबूत होगी.

India–EU FTA benefits to states Image Credit: canva/chatgpt AI image

India–EU FTA: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच 18 साल बाद फाइनल हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India–EU FTA) से भारतीय इकोनॉमी को बूस्‍ट मिल सकता है. ये न सिर्फ निर्यात के लिहाज से गेमचेंजर साबित होगा, बल्कि इससे भारतीय MSMEs, मैन्युफैक्चरर्स, किसान, छात्र और प्रोफेशनल्स के लिए EU बाजार के दरवाजे और ज्यादा खुल जाएंगे. इससे रोजगार और कमाई बढ़ने के मौके होंगे. सरकारी बयान के मुताबिक इस समझौते से यूरोपीय संघ को भारत का निर्यात करीब ₹6.4 लाख करोड़ तक बढ़ने की उम्‍मीद है.

इन सेक्‍टर्स को मिलेगा फायदा

India–EU FTA समझौते के तहत 9,425 टैरिफ लाइनों को खत्म किया जाएगा, जिससे टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, लेदर, जेम्स एंड ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, चाय, मसाले, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा व मेडिकल डिवाइसेज जैसे सेक्टर्स को सीधा फायदा मिलेगा. यह डील खासतौर पर लेबर-इंटेंसिव सेक्टर्स के लिए बड़े अवसर लेकर आएगी. भारतीय सरकार के मुताबिक इस FTA से देश के 12 राज्यों को व्यापक और क्लस्टर आधारित लाभ मिलेगा. इससे MSME आधारित मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस हब्स को भी EU सप्लाई चेन से जुड़ने का बड़ा मौका मिलेगा.

इन राज्‍यों को होगा फायदा

महाराष्ट्र को मिलेगा बड़ा ऑर्डर बूस्ट

इस समझौते के तहत टेक्‍सटाइल पर लगने वाले टैरिफ को 12 फीसदी से घटाकर जीरो करने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के 14 फीसदी टैरिफ को घटाए जाने से लेकर करीब 99.6 फीसदी निर्यात में टैरिफ कटौती से महाराष्ट्र में टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा. इचलकरंजी का गारमेंट क्लस्टर, पुणे का इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स हब, ठाणे–रायगढ़ का फार्मा और मुंबई का ज्वेलरी सेक्टर EU से बढ़ती मांग का फायदा उठा सकेगा.

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रोजगार के मौके

जयपुर का ज्वेलरी सेक्टर, जोधपुर का फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट बढ़ेगा. यूपी के कानपुर और आगरा का लेदर फुटवियर, सहारनपुर का फर्नीचर और नोएडा का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर इस FTA से बड़ा फायदा उठा सकता है. इससे यूपी के लिए सबसे ज्‍यादा रोजगार के मौके बनेंगे.

गुजरात के टेक्सटाइल और केमिकल्स चमकेंगे

सूरत में टेक्सटाइल और डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट बढ़ेगा. भरूच–वडोदरा में केमिकल्स पर टैरिफ शून्य होने से निर्यात को रफ्तार मिलेगी. राजकोट में इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स, जबकि वेरावल में समुद्री उत्पादों को फायदा होगा.

तमिलनाडु बनेगा लेबर-इंटेंसिव एक्सपोर्ट हब

तिरुप्पुर का गारमेंट सेक्टर ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेगा. वेल्लोर–अंबूर के लेदर और फुटवियर एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा. चेन्नई और कोयंबटूर के इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर EU सप्लाई चेन में मजबूत होंगे.

पश्चिम बंगाल से चाय और सीफूड को बढ़ावा

नॉर्थ बंगाल की दार्जिलिंग चाय को यूरोप में बेहतर बाजार मिलेगा. दीघा और हल्दिया से झींगा और फ्रोजन फिश जैसे सीफूड पर भारी टैरिफ हटने से निर्यात बढ़ेगा. पारंपरिक हस्तशिल्प को भी नई पहचान मिलेगी.

असम के किसान और कारीगर होंगे मजबूत

डिब्रूगढ़–जोरहाट की चाय और अपर असम के मसालों को EU में बेहतर दाम मिलेंगे. बारपेटा और नलबाड़ी के बांस आधारित फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट्स को भी नया बाजार मिलेगा.

केरल को मसाले और सीफूड से फायदा

कोच्चि और अलप्पुझा से झींगा और टूना एक्सपोर्ट बढ़ेगा. इडुक्की और वायनाड के काली मिर्च और इलायची उत्पादकों को EU बाजार में नई पहुंच मिलेगी.

कर्नाटक और तेलंगाना हाई-टेक एक्सपोर्ट में आगे

बेंगलुरु–तुमकुर में इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा एक्सपोर्ट को रफ्तार मिलेगी. हैदराबाद–वारंगल टेक्सटाइल, फार्मा और मेडिकल डिवाइस एक्सपोर्ट के नए केंद्र बन सकते हैं.

आंध्र प्रदेश और पंजाब को भी बड़ा लाभ

विशाखापट्टनम और काकीनाडा से सीफूड एक्सपोर्ट बढ़ेगा. पंजाब के लुधियाना का गारमेंट और जालंधर का स्पोर्ट्स गुड्स सेक्टर EU बाजार में मजबूत होगा.

Latest Stories