अक्षय कुमार बने परेश रावल के ‘दुश्मन’? हेरा फेरी 3 छोड़ने पर भेजा करोड़ों का नोटिस, कहा- हुआ बड़ा नुकसान
कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर विवादों में घिर गई है. अभिनेता परेश रावल के फिल्म छोड़ने के फैसले के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने उन्हें मानहानि नोटिस भेजा है. आरोप है कि फिल्म साइन करने और एक दिन की शूटिंग के बाद परेश रावल ने अचानक खुद को प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. इससे प्रोडक्शन हाउस को बड़ा नुकसान हुआ है.
Hera Pheri Akshay Kumar Paresh Rawal: फिल्म जगत में हर रोज कुछ न कुछ होता रहता है. फिल्म में किसी एक्टर को न लेने से शुरू ये नोकझोंक किसी मूवी से निकाल दिए जाने तक, सब कुछ हर रोज घटित होता है. लेकिन कई बार ये बातें काफी गंभीर हो जाती हैं. गंभीर इतनी की मानहानि तक का मामला बन जाता है. वैसा ही कुछ कॉमेडी फिल्म की फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हो रहा है. एक तरफ जहां दर्शकों को इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार है वहीं दूसरी तरफ यह उतना ही डीले होता जा रहा है.
दरअसल बॉलीवुड फैन फिर से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ बड़े पर्दे देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा है. दरअसल परेश रावल ने इस फिल्म से खुद को अलग कर दिया है. उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया है. आइए विस्तार में बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
परेश रावल पर 25 करोड़ का जुर्माना
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन हाउस Cape of Good Films ने अभिनेता परेश रावल के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि रावल के गैर-पेशेवर रवैये के कारण प्रोडक्शन हाउस को 25 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई परेश रावल ही करेंगे. बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म हेरा फेरी के राइट्स खरीदे हैं. इसके बाद हेरा फेरी 3 का स्वामित्व खिलाड़ी कुमार के प्रोडक्शन हाउस के पास है.
अब जब परेश रावल ने फिल्म साइन करने के बाद फिल्म छोड़ने का निर्णय किया, तो अक्षय कुमार को अपने पुराने मित्र और बाबू भैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल ने फिल्म साइन की और प्री-प्रोडक्शन का भी हिस्सा रहे. लेकिन एक दिन की शूटिंग के बाद परेश रावल ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.
परेश क्यों हुए फिल्म से अलग?
18 मई को दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर सफाई दी. उन्होंने लिखा, “मैं किसी मतभेद के कारण फिल्म से अलग नहीं हुआ हूं. मेरा फिल्म मेकर के साथ कोई मतभेद नहीं है. फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति मेरा असीम प्रेम, सम्मान और आस्था है.”
हेरा फेरी के साथ है परेश रावल का गहरा नाता
साल 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी में पहली बार अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखे थे. दर्शकों को इनकी तिकड़ी बहुत पसंद आई. इसलिए हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा ने साल 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ बनाया. 2017 में नीरज हेरा फेरी 3 बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई और फिर 8 साल तक फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. अब देखने वाली बात है कि इसको लेकर अंतिम निर्णय क्या लिया जाता है.