बुलंदी की ओर अनिल अंबानी, महज एक कंपनी से कमा लिए 9873 करोड़, जानें कौन है वो पारसमणि

अनिल अंबानी के किस्‍मत के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं, यही वजह है कि उनके लिए फैसले एक के बाद एक सही साबित हो रहे हैं. रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के बाद अब उन्‍हें रिलायंस पावर भी जमकर फायदा करा रही है, इससे उनकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है. तो पिछले एक साल में कितनी बढ़ी उनकी कमाई और कैसे ये कंपनी उनके लिए साबित हो रही है पारसमणि, देखें डिटेल.

अनिल अंबानी की बढ़ गई कमाई, जानें वजह Image Credit: money9live.com

Anil Ambani Wealth: अनिल अंबानी के कर्ज चुकाने और बिजनेस के विस्‍तार की वजह से वो दोबारा निवेशकों का भरोसा जीतने में कामयाब हो रहे हैं. हाल ही में अनिल अंबानी ने दो नई डील की है, जिसमें भूटान में एक बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट तैयार करने और जर्मनी की कंपनी के साथ मिलकर गोला-बारूद बनाना है. वहीं उनकी कंपनी रिलायंस पावर भी आजकल काफी सुर्खियों में है. इसके शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में इसमें लगभग 36% की वृद्धि हुई है. जिसके चलते अनिल अंबानी की कमाई में भी इजाफा हुआ है. तो क्‍या है रिलायंस पावर में तेजी की वजह, अंबानी की कमाई में कितनी हुई बढ़ोतरी और आगे का क्‍या है रुख, जानें पूरी डिटेल.

शेयरों में आया उछाल

सैमको वेबसाइट के मुताबिक लंबे समय तक घाटे में डूबी रिलायंस पावर अब जोरदार वापसी कर रही है. FY25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी ने लगातार तीसरी बार मुनाफा दर्ज किया है. जबकि इसके पहले पांच तिमाहियों तक कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा था. 26 मई को रिलायंस पावर के शेयर भले ही 1.58% की गिरावट के साथ 51.08 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड करते नजर आए, लेकिन ये 5 दिनों में 11.21% तक उछला है, जिससे इसके शेयर 54 रुपये तक पहुंच गए थे. एक साल पहले जहां रिलायंस पावर के शेयर की कीमत करीब 25 रुपये थी, वहीं आज ये 50 रुपये के पार पहुंच गई है.

अनिल अंबानी की कितनी बढ़ी कमाई?

स्‍टॉक मार्केट के डेटा के मुताबिक 26 मई 2024 को रिलायंस पावर का मार्केट कैप 11127 करोड़ था, जबकि 26 मई 2025 को ये लगभग 21000 करोड़ रुपये हो गया. ऐसे में महज सालभर के अंदर ही अनिल अंबानी ने करीब 9873 करोड़ रुपये कमा लिए. ऐसे में रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की तरह रिलायंस पावर भी अनिल अंबानी के लिए पारसमणि बनता जा रहा है.

क्‍यों आई रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी?

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को मिली नई पावर, गोला-बारूद पर लगाया दांव, क्या बनेगा ‘पारस पत्थर’

ग्रीन एनर्जी में बड़ा दांव

रिलायंस पावर अब ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रहा है. कंपनी के पास देश और दुनिया में कई बड़े क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. हाल ही में कंपनी ने भूटान में सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट तैयार करने को लेकर एक बड़ी डील की है. इससे पहले कंपनी ने आंध्र प्रदेश में एक सोलर एनर्जी प्लांट और एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्‍लान बनाया था. अनिल अंबानी के ये फैसले न सिर्फ कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट करेंगे, बल्कि उनकी कमाई को और बढ़ाएंगे.

Latest Stories

कौन हैं IndusInd बैंक के वो 5 अधिकारी, जिन्‍होंने कर दिया बड़ा खेल, जानें क्‍यों चढ़े सेबी के हत्‍थे

ऑनलाइन सट्टा ऐप समेत बैन किए गए विज्ञापनों में 24% का उछाल, कठघरे में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स

बटन, पेन, कंघी के लिए भी चीन के मोहताज, ऐसी क्या मजबूरी; चाहें तो ड्रैगन को दे डालें 54000 Cr. का झटका

Gold Rate Today: लगातार दो दिनों से सस्‍ता हो रहा सोना, आज भी लुढ़के भाव, जानें कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्‍ड

Castrol को खरीदने की रेस में रिलायंस और अरामको, इन दिग्‍गजों की भी नजर, 8-10 अरब डॉलर में डील की उम्‍मीद

ट्रंप के टैरिफ प्लान को बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने लगा दी रोक; राष्ट्रपति की शक्तियों पर खड़े कर दिए सवाल