Bank Holiday May: मई में 13 दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब और किस राज्य में होगी छुट्टी

मई महीने की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग से जुड़े कामकाज की योजना बनाना जरूरी हो जाता है. रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिसमें रविवार और चौथा शनिवार भी शामिल हैं. अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और अवसरों के कारण कुछ छुट्टियां अलग हो सकती हैं. आइए जानते हैं.

मई में कब-कब बंद है बैंक? Image Credit: @Money9live

Bank Holiday In May: मई महीने की शुरुआत होने वाला है. नए महीने के साथ लोग तमाम तरह के वित्तीय से लेकर दूसरी प्लानिंग करने लगते हैं. ऐसे में यह जानना अहम हो जाता है कि उन्हें मालूम हो कि आगामी महीने में बैंक कितने दिन बंद होने वाले हैं. साथ ही यह भी कि वह किस दिन बंद रहने वाले हैं. ताकि लोग छुट्टियों के आधार पर अपने कामों को प्लान कर सकें. उसी कड़ी में आइए जानते हैं मई में कुल कितनी छुट्टियां रहने वाली हैं.

13 दिन बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार, मई महीने में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टी है. इसमें रविवार और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. यानी त्यौहार और जयंती के नाम पर बैंक 7 दिन बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं मई में कब-कब बैंकों पर ताले लटके रहेंगे. मालूम हो कि कई राज्यों की छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं. यानी कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों पर ही लागू होती हैं. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्‍ती; जानें क्‍या रहे रेट

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अपने पैरों मारी कुल्हाड़ी! भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस; अब खुद को हो रहा करोड़ों का नुकसान